विद्यालय प्रांगण में कान्हा बने बालक ने हांडी फोड़ मनाया जन्माष्टमी उत्सव
हनुमानगढ़। जंक्शन के आदर्श बाल निकुंज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को जन्माष्टमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद की पूर्व उपसभापति नगीना बाई, प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय, पार्षद गुरदीप सिंह बराड़ व गुरदीप चहल थे। अध्यक्षता विद्यालय निदेशक गुरप्रीत सिंह ने की। अतिथियों ने श्री कृष्ण की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। बच्चों ने जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में स्कूल प्रांगण को फूलों से सजाया। Krishna Janmashtami
अतिथियों ने बाल गोपाल को झूला झुलाया और भगवान श्री कृष्ण के जीवन पर प्रकाश डाला। छात्राओं ने भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं पर आधारित गीत प्रस्तुत किए। कक्षा नर्सरी से कक्षा दो तक के बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी बच्चे घर से श्री कृष्ण व राधा की वेशभूषा में आए। नटखट लड्डू गोपाल की बचपन की शरारतों पर आधारित प्रस्तुतियों ने अतिथियों का मन मोह लिया। परिसर में छोटे से कान्हा ने अपने साथियों के साथ दही हांडी फोड़ कर अतिथियों की खूब तालियां बटोरी। इस मौके पर प्रिंसिपल राजवंत कौर, स्टाफ सदस्य पायल, शकुंतला, सकीना, बेबी, शीतल, शिवानी, प्रियंका, चंचल, जसविन्द्र कौर, नाजिया, सुमन, गुरजीत, बलविन्द्र, जगजीत, प्रीत कौर, आंचल, अनीता, गायत्री, निशा आदि मौजूद थे।
दुर्गा मंदिर धर्मशाला में मनाया जाएगा जन्माष्टमी उत्सव
हनुमानगढ़। जंक्शन की दुर्गा मंदिर धर्मशाला में दुर्गा मंदिर धर्मशाला एवं न्यास समिति एवं श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समिति की ओर से हर साल की भांति इस बार भी जन्माष्टमी का पर्व 26 अगस्त को मनाया जाएगा। 26 अगस्त को आयोजित होने वाले जन्माष्टमी उत्सव कार्यक्रम को लेकर शनिवार को समिति अध्यक्ष कमलेश लखोटिया, कोषाध्यक्ष महेश जसूजा, चितन मित्तल, नगर परिषद के पूर्व उपसभापति कालूराम शर्मा, वीरेंद्र गोयल ने भूमि पूजन कर ध्वजारोहण किया। दुर्गा मंदिर धर्मशाला न्यास के चिमन मित्तल ने बताया कि दुर्गा मंदिर धर्मशाला न्यास की ओर से करीब 25 सालों से जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है। Krishna Janmashtami
जन्माष्टमी उत्सव पर बाहर से कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। फरीदाबाद व वृन्दावन के कलाकारों की ओर से झांकियां सजाई जाएंगी जो आकर्षण का केन्द्र रहेंगी। स्कूली बच्चों की ओर से भी सुंदर झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी। श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर रात्रि 12 बजे केक काटा जाएगा और रंगीन आतिशबाजी की जाएगी। मौके पर सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस जाप्ता तैनात रहेगा। कार्यक्रम में स्वयंसेवी संस्थाओं के सेवादार सेवाएं देंगे। सीसीटीवी कैमरों से कार्यक्रम स्थल की निगरानी की जाएगी। इस मौके पर भारत भूषण कौशिक, जय किशन चावला, तरसेम कुमार, जयकिशन, हरिकिशन आदि मौजूद रहे।
रंगोली-दही हांडी बनाओ प्रतियोगिता आयोजित | Krishna Janmashtami
हनुमानगढ़। टाउन स्थित टाइम्स पब्लिक स्कूल में शनिवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाया गया। बच्चे श्री कृष्ण और राधा की वेशभूषा में सज-धजकर स्कूल पहुंचे। राधा और कृष्ण बने बाल गोपालों ने सबका मन मोह लिया। नृत्य के माध्यम से श्री कृष्ण जन्माष्टमी की सुंदर झांकी भी प्रस्तुत की। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में रंगोली, दही हांडी बनाओ प्रतियोगिता व राधा- कृष्ण बनो प्रतियोगिता करवाई गई। गतिविधि प्रभारी गुरमीत कौर की ओर से इन गतिविधियों का संचालन किया गया।
संस्था चेयरमैन डॉ. सागरमल लड्ढा ने छात्र-छात्राओं तथा अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व से हमें अपने कर्तव्यों को पूरा करने तथा बिना किसी स्वार्थ के कर्म करने सहित समाज में उच्च आदर्श स्थापित करने की प्रेरणा मिलती है। प्रधानाचार्य नेहा शर्मा ने बताया कि कैसे भगवान श्री कृष्ण ने बल और बुद्धि से बुराई पर विजय प्राप्त की। इस मौके पर टाइम्स बीएड कॉलेज प्राचार्य रामप्रताप जांगू, रेणु ग्रोवर, अनीता मुंजाल, तारिका माहेश्वरी, अंजू गर्ग आदि मौजूद रहे। Krishna Janmashtami
Indian Railways: जल्द ही मिलेंगी रेल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं!