दशमेश पब्लिक स्कूल में रही श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम

Ramraj News
Ramraj News: दशमेश पब्लिक स्कूल में रही श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम

रामराज (सच कहूं/कोमल प्रजापति)। Ramraj News: दशमेश पब्लिक स्कूल रामराज में श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़े धूमधाम से मनाया गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती सिम्मी सहोता ने किया। जूनियर विंग के छात्र- छात्राएं राधा, कृष्ण, गोपियो की वेशभूषा पहन कर आये और श्री कृष्ण के जीवन पर आधारित अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये। Ramraj News

विद्यालय की डायरेक्टर डा0 सिम्मी सहोता ने सभी छात्रों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी तथा श्री कृष्ण जी के जीवन के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा उनके बचपन के कई रोचक किस्से भी सुनाए।

प्रधानाचार्य आमिर खान ने भी सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी।

इस अवसर पर कोआर्डिनेटर स्वाती अरोडा, मनजोत कौर कोमल राणा, खुशबू, मोनिका, आशी बंसल, चरणजीत कौर,हरप्रीत कौर,अमृत पाल, सिमरन, गुरविन्दर ,मानिका, प्रभजोत कौर ,नेहा, सोनाली,धनवीर सिंह, प्रवेश कुमार, विजय कुमार, संदीप कुमार निखिल कुमार, सूरज जैन,प्रशान्त कुमार, अवतार देशवाल अनिकेत राणा गौतम आदि समस्त स्टाफ मौजूद रहा। Ramraj News

यह भी पढ़ें:– कृषि मंत्री कंवर पाल ने जगाधरी रेलवे रोड बाजार, गढ़ी मुंडो और सैक्टर 17 हुड्डा में किया जन संपर्क