‘सिल्वर प्रेस्टीज स्कूल में श्री कृष्ण ने समझाया धर्म और कर्म का मर्म’

Ghaziabad News
Ghaziabad News: 'सिल्वर प्रेस्टीज स्कूल में श्री कृष्ण ने समझाया धर्म और कर्म का मर्म'

सिल्वरलाइन प्रेस्टीज स्कूल के वार्षिकोत्सव ‘तरंग’में विद्यार्थियों ने प्रस्तुत की ‘महाभारत, मन मोहा

  • “यदा-यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत | अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम् ||
  • परित्राणाय साधूनाम् विनाशाय च दुष्कृताम् | धर्मसंस्थापनार्थाय सम्भवामि युगे-युगे||”

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: राजधानी दिली से सटे गाजियाबाद के बुलंद शहर इंडस्ट्री एरिया स्थित सिल्वरलाइन प्रेस्टीज स्कूल परिषर में शनिवार को कक्षा 3 से 5 के विद्यार्थियों के लिए प्रत्येक वर्ष होने वाले कार्यक्रम ‘तरंग’ के अंतर्गत ‘महाभारत: कथा धर्म और कर्म की’ का भव्य प्रस्तुतीकरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और गणेश वंदना से हुआ। सभी विद्यार्थियों ने अपने अभिनय और नृत्य कौशल की अद्वितीय झलक से दर्शकों का मन मोह लिया। विद्यार्थियों ने महाभारत के विभिन्न प्रसंगों को अभूतपूर्व कला और भावविभोर कर देने वाली प्रस्तुति दी। विद्यालय के चेयरमैन डॉ सुभाष जैन ने मुख्य अतिथि जेसी जैन, प्रेसीडेंट सीओईआर यूनिवर्सिटी, रुड़की, उत्तराखंड को सम्मानित किया। Ghaziabad News

साथ ही कार्यक्रम में अतिथिगण गुलशन कुमार भांबरी, सेक्रेटरी, आई.एस.एफ.एल.जिला गाज़ियाबाद, आलोक गर्ग, ज्वाइंट सेक्रेटरी, आईएसएफएल जिला गाज़ियाबाद, अजीत निगम पार्षद, रोटेरियन दीपक कुमार अग्रवाल, प्रेसीडेंट रोटरी गाज़ियाबाद स्मार्ट सिटी, रोटेरियन भारती गर्ग एवं उर्वशी का स्वागत किया गया।विद्यालय के चेयरमैन डॉ सुभाष जैन एवं फाउंडर डायरेक्टर डॉ माला कपूर ने सभी का आभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि जेसी जैन ने सभी विद्यार्थियों की इस नृत्य नाटिका की प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार लगन के साथ उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। विद्यालय के वाइस चेयरमैन नमन जैन ने वार्षिकोत्सव बताया कि यह कक्षा 3 से 5 के विद्यार्थियों के अथक परिश्रम का फल है। उन्होने सभी बाल कलाकारों की सराहना करते हुए प्रोत्साहित किया। Ghaziabad News

विद्यार्थियों ने अपने अभिनय और अपने नृत्य कौशल के माध्यम से महाभारत कथा की प्रस्तुति करते हुए गंगा अवतरण, भीष्म प्रतिज्ञा, द्रौपदी जन्म और स्वयंवर, अर्जुन विजय, इन्द्रप्रस्थ में द्रौपदी द्वारा दुर्योधन का अपमान, दुर्योधन का आक्रोश, शकुनि का प्रवेश, चौसर का खेल, द्रौपदी का विलाप और दुशासन द्वारा द्रौपदी के चीर हरण जैसे दृश्यों को अत्यंत भावपूर्ण तरीके से सबके समक्ष प्रस्तुत किया। तरंग कार्यक्रम का समापन श्रीकृष्ण के उपदेश के साथ हुआ जिसमें श्री कृष्ण धर्म और कर्म का मर्म समझाते हैं।

स्कूल के तरंग कार्यक्रम में यह गणमान्य रहे मौजूद | Ghaziabad News

तरंग कार्यक्रम में सिलवारलाइन प्रेस्टीज़ स्कूल से नमन जैन, वाइस चेयरमैन, डॉ माला कपूर, फाउंडर डायरेक्ट, बबीता जैन, मोनिका जैन, डॉ स्वाति अग्रवाल, डायरेक्टर फाइनेंस, प्रणव जैन, डायरेक्टर एडमिन एवं स्कूल प्रबन्धक, डॉ मंगला वैद, सलाहकार, डॉ गीता जोशी, प्रधानाचार्या, निधि गर्ग, डॉ अरुणा सिंहल, डायरेक्टर कॉलेज ऑफ एजुकेशन एवं डॉ सीएस नायर, डायरेक्टर स्ट्रेटेजी स्किल्स एंड कैपेसिटी बिल्डिंग आदि अभिबह्व्क और गणमान्य कार्यक्रम में मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:– Haryana: हरियाणा में कच्चे कर्मचारियों की हो गई मौज, सीएम नायब सैनी ने किया ये बड़ा ऐलान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here