Shri Gurudwara Sahib Roof collapsed: निर्माणाधीन श्री गुरुद्वारा साहिब की छत गिरी, डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने मौके पर पहुंचकर की संभाल

Bathinda News
Shri Gurudwara Sahib Roof collapsed: निर्माणाधीन श्री गुरुद्वारा साहिब की छत गिरी, डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने मौके पर पहुंचकर की संभाल

Shri Gurudwara Sahib Roof collapsed: भुच्चो मंडी (सुरेश कुमार)। ब्लॉक भुच्चो मंडी के गांव चक फतेह सिंह वाला में निर्माणाधीन श्री बाबा जीवन सिंह गुरुद्वारा साहिब की छत गिर गई। इस बात का पता चलते ही डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सेवादारों द्वारा पवित्र श्री गुटका साहिब और अन्य सामान को बड़े सम्मान के साथ बाहर लाया गया। Bathinda News

इस संबंध में जानकारी देते हुए 85 मैंबर बूटा सिंह इन्सां ने बताया कि निर्माणाधीन श्री बाबा जीवन सिंह गुरुद्वारा साहिब की छत कल देर शाम गिर गयी। छत गिरने से श्री गुरुद्वारा साहिब में सुशोभित पवित्र श्री गुटका साहिब उसके नीचे दब गया। जब इसकी जानकारी शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सेवादारों को लगी तो वे तुरंत वहां पहुंच गए और राहत कार्य में जुट गए।

सेवादारों ने गिरे हुए लैंटर को घन से तोड़ने के बाद कटर की सहायता से अलमारी को काटकर श्री गुटका साहिब को सुरक्षित और सम्मानपूर्वक बाहर निकाला। इस अवसर पर प्रेमी सेवक अमृतपाल गोछा इन्सां, गुरजीत सिंह इन्सां सेवा समिति, विक्रम इन्सां, बलवीर सिंह इन्सां, गुरदित सिंह इन्सां, गुरमेल सिंह इन्सां, सोनी कुमार इन्सां, काका सिंह इन्सां, इन्द्रजीत सिंह इन्सां, लछमन सिंह इन्सां, पुनीत कुमार इन्सां आदि उपस्थित थे।

सेवादारों के जज्बे की सराहना | Bathinda News

छत गिरने का पता चलते ही मौके पर पहुंचे सेवादारों की चहुं ओर से सराहना की जा रही है। गांव के सरपंच सुखवीर सिंह सुखी ने डेरा सच्चा सौदा सेवादारों के जज्बे की सराहना करते हुए कहा कि धन्य हैं डेरा प्रेमी, जो हर मुश्किल की घड़ी में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहते हैं। डेरा श्रद्धालुओं ने कहा कि यह शिक्षा उन्हें पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने दी है। Bathinda News

MSG Bhandara Month: सरसा ने मानवता भलाई कार्यों से किया पावन एमएसजी अवतार माह की खुशियों का आगाज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here