ICC Champions Trophy 2025 Final: खेल डेस्क। आज रविवार दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला होगा। इस मैच से पूर्व श्रेयस अय्यर के कोच एवं पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रवीण आमरे (Pravin Amre) ने दावा किया है कि टीम इंडिया अब तक अच्छा खेली है और उन्हें उम्मीद है कि भारत ही आज के फाइनल में जीत दर्ज करेगा। India vs New Zealand Final
श्रेयस अय्यर के कोच प्रवीण आमरे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमों ने टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन हमें इस टूर्नामेंट में फायदा अधिक हुआ है, क्योंकि हमने न्यूजीलैंड को लीग मैच में हराया है, जोकि इतिहास बन चुका है। अब हमें फाइनल पर ध्यान केंद्रित करना होगा, क्योंकि यह टूर्नामेंट का आखिरी और फाइनल मैच है। इस मैच में महत्वपूर्ण यह होगा कि हम एक टीम के रूप में 100 ओवर कैसे खेलते हैं। हमें इस कद्र खेलना होगा कि कठिन से कठिन बाधाओं को आसानी से सामना करके फाइनल पड़ाव पार कर लें।
श्रेयस अय्यर के बारे में कोच प्रवीण आमरे ने कहा कि एक कोच के रूप में मेरी भूमिका उन्हें प्रेरित करना है और इससे बड़ी कोई प्रेरणा नहीं है कि आप भारतीय जर्सी पहन कर क्रिकेट खेल रहे हैं। अय्यर ने भी महसूस किया कि भारत के लिए खेलना बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हर किसी को यहां भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिलता। उन्होंने पिछले एक साल से खुद कड़ी मेहनत की है और अपने कौशल तथा तकनीक पर ध्यान केंद्रित किया। India vs New Zealand Final