युवा पीढ़ी में मतदान के प्रति दिखा भारी उत्साह

showing voting in the younger generation

पहली बार मतदान का अनुभव रहा सुखद, जिज्ञासाएं शांत

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। रविवार सुबह लोकतंत्र में मिले मौलिक अधिकारों का न केवल वृद्ध लोगों ने इस्तेमाल किया, बल्कि युवाओं ने भी उत्साहपूर्वक मतदान में भाग लिया। सेठ किरोड़ीमल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मतदान केंद्र के बूथ नम्बर 104 पर आए गणेश सृजना व गणेश की आँखों में भी मतदान के लिए उत्साह नजर आ रहा था। दोनों ही 12वीं कक्षा के विद्यार्थी हैं। उन्होंने कहा कि पहले वे मतदान का स्वप्र देखते थे, लेकिन इस बार उनका स्वप्र साकार हो रहा है। वे लोकसभा चुनाव में पहली बार मतदान करने जा रहे हैं। इसी बूथ पर पहुंची प्रियंका चौहान भी लाईन में लगी थी। उसका कहना था कि वे पहली बार मतदान करने यहां पहुंची है।
हलवासिया विद्या विहार पोलिंग बूथ पर सोनू व ममता ने पहली बार मतदान किया। पुलिस कर्मचारी के परिवार से संबंधित सोनू व ममता सगी बहनें है। उनका कहना था कि पहली बार मतदान करते वक्त उनके मन में अनेक शंकाएं थी। सोच रही थी न जाने मतदान की प्रक्रिया कितनी देर की होगी। लेकिन जब मतदान करने के लिए मुकाम पर पहुंची तो सब कुछ आसान हो गया और मन में जो जिज्ञासाएं थी, उन सबका एक-एक कर जवाब मिल गया।

हीरालाल परिवार की पांच पीढ़ियों ने किया एक साथ मतदान

भिवानी के रैडक्रॉस कार्यालय मतदान केंद्र के बूथ नम्बर 14 पर रविवार को लोकसभा चुनाव के लिए एक परिवार की पांच पीढ़ियों ने एक साथ मतदान किया। पंडित हीरालाल शर्मा की पांच पीढ़ियां बूथ नम्बर 14 पर मतदान के लिए दिल्ली, गुडगांव व गाजियाबाद से यहां पहुंची। पंडित हीरालाल के पुत्र पीडी शर्मा, उनके पुत्र अक्षय, पुत्री शिक्षा व आशीष व आशीष का पुत्र श्रेष्ठ सभी ने एक साथ भिवानी पहुंचकर मतदान किया। हीरालाल शर्मा जीवन का शतक लगा चुके हैं और अभी भी लोकतंत्र को मजबूत करने में एक कदम आगे चलते है। इसीलिए उन्होंने परिवार के 16 सदस्यों को भिवानी मतदान के लिए आने के लिए प्रेरित किया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।