Saras Raj Sakhi Fair 2024: 2000 रुपए की खरीद पर हो सकेंगे ड्रा में शामिल
जयपुर (सच कहूं न्यूज)। राजसखी राष्ट्रीय मेले में 2000 रूपये से अधिक खरीददारी करने वाले ग्राहकों को सुपर लक्की ड्रा के तहत ब्राण्ड न्यू कार सहित अनेक आकर्षक उपहार जीतने का सुनहरी मौका है। आयोजकों के मुताबिक लक्की बायर अवार्ड के तहत प्रथम प्राईज एक्टिवा, द्वितीय प्राईज लेपटॉप एवं तृतीय प्राईज एप्पल आईफोन जीतने का सुनहरा अवसर है। 30 दिसम्बर तक चलने वाले इस मेले में ग्राहकों को खरीदारी के साथ-साथ यहां पर अपने मनपसंद व्यंजनों का लुत्फ उठाने का भी मौका मिलेगा। Saras Raj Sakhi Fair
इस मेले में राजस्थान सरकार के मंत्रियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारी भी जमकर खरीदारी करने के उदेश्य से आ रहे हैं। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत भारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के सहयोग से, राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद् (राजीविका) द्वारा संचालित सरस राज सखी राष्ट्रीय मेले में रोजाना सांयकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हो रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने मेले का अवलोकन किया। मंत्री ने विभिन्न राज्यों से आये स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से संवाद कर उनके उत्पादों की सराहना की। साथ ही शासन सचिव सहकारिता विभाग मंजु राजपाल ने भी मेले का अवलोकन किया।
आपको बता दें यह मेला ग्रामीण महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का एक अहम प्रयास है, जिसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के हस्तनिर्मित उत्पादों का प्रदर्शन किया जा रहा है। मेले में देशभर के 250 से अधिक भौगोलिक संकेतक (जीआई) टैग वाले उत्पादों और पारंपरिक शिल्प का शानदार संग्रह देखने को मिल रहा है। मेले में लगभग 300 से अधिक स्वयं सहायता समूहों की महिलाएँ अपने उत्पादों का विक्रय कर रही हैं, जिसके अन्तर्गत हैण्डीक्राफ्ट, हैण्डलूम, खाद्य एवं उन्नत तकनीकी से बने हुए उत्पादों को प्रदर्शित कर रहे है। इस आयोजन में सांस्कृतिक समृद्धि को बढ़ाते हुए अधिकांश राज्यों के फूड स्टॉल्स से सजे काउन्टर आगन्तुकों को पूरे भारत के पारम्परिक व्यंजनों का लुफ्त उठाने का अवसर प्रदान कर रहे है। Saras Raj Sakhi Fair
Heroic Children Day 2025: छात्रावास के लिए सिख समाज को होगा भूमि आवंटन