ऐसे सेवादार को सलाम, बढ़ाई जिसने गुरू की शान

Welfare Work
पूज्य गुरु जी की शिक्षाओं पर फूल चढ़ाते हुए वापिस ब्रांच मैनेजर को पैसा लौटा दिए

पैसे वापिस लौटाकर दिया ईमानदारी का परिचय | Welfare Work

चंपारन (सच कहूँ न्यूज)। Welfare Work: आज जहां चारों ओर स्वार्थ का बोलबाला है, लोग कुछ पैसों के लिए अपना ईमान तक बेच देते हैं, कत्लेआम कर देते हैं, वहीं डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए लाखों रुपये भी वापिस लौटा कर ईमानदारी की मिसाल पेश करते हैं। ऐसा ही एक वाक्या, ब्लॉक घोड़ासहन पूर्वी चंपारण बिहार के एमएसजी आईटी विंग के सेवादार आशुतोष इन्सां ने पेश किया।

ब्लॉक के जिम्मेवार सेवादार मंटू इन्सां ने जानकारी देते हुए बताया कि आशुतोष इन्सां को सेवा कार्य के दौरान कुछ पैसों की जरूरत आन पड़ी। इस दौरान उन्होंने बिहार के ग्वालपाड़ा मधेपुरा के सीएसपी ब्रांच से पैसे निकालें और एक दिन बाद ब्रांच मैनेजर ने गलती से उतने ही पैसे उनके खाते में फिर से ट्रांसफर कर दिए। जब आशुतोष इन्सां को इस बात का पता चला तो उन्होंने अपने पूज्य गुरु जी की शिक्षाओं पर फूल चढ़ाते हुए ब्रांच मैनेजर को 22,500 रुपये वापिस लौटा दिए।

इस अवसर पर बिहार के 85 मैंबर राधे कांत इन्सां, लाल बहादुर इन्सां, रामाश्रय इन्सां, ब्लॉक प्रेमी सेवक मंटू इन्सां एवं 15 मैंबर श्री चंदेश्वरी इन्सां भी साथ थे। आशुतोष इन्सां के इस सराहनीय कार्य की वहां मौजूद सभी लोगों काफी प्रशंसा की और कहा कि जिन गुरू के शिष्य ऐसे हैं तो उनके गुरू कैसे होंगे। Welfare Work

यह भी पढ़ें:– School Summer Vacation: स्कूल और कॉलेजों की फिर बढ़ाई छुट्टियां! जानें कब खुलेंगे स्कूल, कॉलेज