Honesty: पानीपत (सच कहूँ/सन्नी कथूरिया)। पानीपत में एक गोदाम पर काम करने वाले श्रमिक ने ईमानदारी की बड़ी मिशाल पेश की है। उसे एक लाख की नकदी मिली, जिसे उसने उसके असल मालिक एक फल विक्रेता को लौटा कर इंसानियत और इमानदारी कायम की है। Panipat News
जानकारी मुताबिक कैंप मंडी निवासी दीपक चौरसिया फल बेचने का काम करता है। उसने मेहनत से एक लाख रुपये इकट्ठे किए थे। उसने रुपए वेस्ट के गत्तों में रखे थे। शाम को वह रुपये भूल गया। बाद में उसने गत्ते ज्यादा इकट्ठे होने की वजह एक कबाड़ी को बेच दिए। एक दिन बाद उसे याद आया कि उसके गत्ते में रुपए रखे थे। बाद में वह कबाड़ी के पास गया। अब करीब एक माह बाद उक्त रुपए गत्तों के भीतर ही मिल गए। गोदाम पर काम करने वाले श्रमिक ने रुपए मिलते ही तुरंत गोदाम मालिक को बताया। जिसके बाद कबाड़ी के जरिए फल विक्रेता से संपर्क किया गया। जिसके बाद उसे बुलाकर रुपए लौटाए गए। Panipat News
जा रहे थे बेटी के लिए लड़का देखने, रस्ते में ही जान गवां बैठे, 5 की मौत