1 मिनट में ही शादी समारोह की खुशियां गम में बदल गई, शादी समारोह में भगदड़ मच गई

Kaithal News
Kaithal News: जीजा साले ने युवक को अमेरिका भेजने के नाम पर ठगे 49 लाख रुपए

शादी समारोह में रंजिश के चलते समधी ने समधि को गोली मारकर उतारा मौत के घाट

नोएडा (सच कहूँ न्यूज)। सोमवार की देर रात्रि में थाना बिसरख क्षेत्र में विनोद यादव की बेटी की शादी थी, जिसमें विनोद यादव का दोस्त अशोक यादव निवासी होशियारपुर, शादी समारोह में आया था। दूसरा पक्ष शेखर जो सिंभावली क्षेत्र के गांव रजवाड़ा का रहने वाला है, वह भी शादी समारोह में आया था। Noida News

अशोक यादव और शेखर दोनों आपस में समधि है, जिनका आपस में पारिवारिक विवाद चल रहा है। किसी बात को लेकर शेखर ने अशोक यादव को शादी समारोह में गोली मार दी, जिसकी मौके पर मृत्यु हो गई है। पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा भर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। अब तक की जांच में पुलिस आपसी रंजईश के चलते गोली मारना बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। Noida News

यह भी पढ़ें:– अरविंद केजरीवाल की बढ़ेंगी मुश्किलें