सरसा (सच कहूँ न्यूज)। सरसा में यूरिया खाद की किल्लत बढ़े लगी है। शनिवार को कई जगह पर सरकारी व निजी दुकानों में स्टाक खत्म हो गया। जिले में यूरिया का जहां पर स्टाक बचा है, वहां पर खत्म होने के कगार पर है। जिले में रविवार को यूरिया का रैक लगेगा। इससे अब किसानों को यूरिया के लिए इंतजार करना होगा। कड़ाके की ठंड में यूरिया को लेकर सरकारी व निजी दुकानों के आगे शनिवार को सुबह सात बजे से ही किसानों की लाइन लगनी शुरू हो गई। केंद्र में दोपहर के बाद यूरिया का स्टाक खत्म हो गया। इससे यूरिया नहीं मिलने पर कई किसानों को बैरंग लौटना पड़ा।
यह भी पढ़ें:– किसानों की चिंता बढ़ा रहा ये मौसम
गांवों में नहीं मिल रही यूरिया
जिले में यूरिया को लेकर मारामारी हो रही है। सरकारी व निजी दुकानों के आगे यूरिया के लिए सुबह तड़के से ही लाइनें लगनी शुरू हो गई। किसान भाल सिंह, रोहताश कुमार, विपिन सिंह व हाकम सिंह बताया कि गांवों में पिछले कई दिनों से यूरिया नहीं भेजी जा रही है। जिसको लेकर यूरिया के लिए सरसा व कस्बा में जाना पड़ रहा है। ठंड के मौसम में किसानों को इंतजार करना पड़ रहा है। इसके बाद भी यूरिया नहीं मिल रही है। सिंचाई करते समय यूरिया खाद की जरूरत है जबकि अभी यूरिया मिल नहीं रही है। यूरिया खाद को लेकर शनिवार को ऐलनाबाद में किसानों ने पंचमुखी चौक पर जाम लगा दिया। इसके बाद दो घंटे बाद किसानों ने यूरिया खाद मिलने के आश्वासन बाद जाम खोला।
अभी तक 70 हजार टन यूरिया ही पहुंची
यूरिया खाद का रविवार को रैक लगेगा। जिसमें से सरसा दो हजार टन यूरिया मिलने की संभावना है। जिले में यूरिया खाद के लिए अभी किसानों को इंतजार करना होगा। जिले में अभी भी 40 टन यूरिया खाद की जरूरत है। इस सीजन में यूरिया की एक लाख 10 हजार मीट्रिक टन की जरूरत है। जबकि तक 70 हजार टन यूरिया ही पहुंची है।
यूरिया खाद की कोई किल्लत नहीं है। किसानों को खाद उपलब्ध करवाई जा रही है। जिले में यूरिया का रविवार को भी रैक लग जाएगा। इसके बाद भी रैक लगते रहेंगे। इससे यूरिया की कोई कमी नहीं रहेगी। इस सीजन में जिले में यूरिया की एक लाख दस हजार टन की जरूरत है। जिसमें से अभी तक 70 हजार टन यूरिया पहुंच चुकी है।
– डॉ. सुखदेव सिंह, एसडीओ, कृषि विभाग, सरसा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।