काेलंबो l श्रीलंका में विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves) की कमी के कारण पेपर का आयात बाधित होने से स्कूलों की परीक्षाएं रद्द कर दी गयी हैं। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है। बैंकॉक पोस्ट ने शिक्षा अधिकारियों के हवाले से शनिवार को दी गयी रिपोर्ट में बताया गया कि श्रीलंका में आजादी के बाद से लेकर अब तक का देश में पैदा हुआ यह सबसे बड़ा वित्तीय संकट है जिसके कारण पेपर की जबरदस्त किल्लत हो गयी है और इसी कारण से 28 मार्च से शुरू होने वाली परीक्षाएं अनिश्चितकाल के लिए टाल दी गयीं हैं।
देश के पश्चिमी हिस्से के शिक्षा विभाग ने जारी बयान में कहा “ परीक्षाओं के लिए जरूरी कागज और इंक के आयात लायक सुरक्षित विदेशी मुद्रा भुंडार (Foreign Exchange Reserves) भी नहीं होने के कारण स्कूलों के प्रधानाचार्य परीक्षाएं आयोजित नहीं कर सकते हैं। ” बैंकॉक पोस्ट की रिपोर्ट में बताया गया कि देश में यह आर्थिक संकट जरूरी आयात लायक आवश्यक विदेशी मुद्रा भंडार की कमी होने से पैदा हुआ है और इसके कारण देश में भोजन, तेल और दवाओं की काफी कमी हो गयी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।