बैरासर छोटा पानी का टोटा के लगाए नारे
सादुलपुर (सच कहूँ /ओमप्रकाश)। Sadulpur News: सर्दी के मौसम मे भी कस्बे के निकटवर्ती गांव बैरासर छोटा में पेयजल किल्लत होने के विरोध में एडवोकेट गायत्री पूनिया के नेतृत्व में गांव के मुख्य चौक में महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन कर आक्रोश प्रकट किया। सोमवार सुबह 10 बजे दी जानकारी में महिलाओं ने जलदाय विभाग के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए बैरासर छोटा-पानी का टोटा के नारे लगाए। ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि गांव में लगातार कई दिनों से सर्दियों के मौसम में भी पानी की भयंकर समस्या बनी हुई है। Sadulpur News
पानी की किल्लत के चलते महिलाओं सहित अन्य लोगों ने गांव के मुख्य चोक में जलदाय विभाग के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस दौरान एडवोकेट गायत्री पूनिया ने कहा कि गांव बैरासर छोटा पंचायत मुख्यालय है, मगर यहाँ मूलभूत सुविधाएं ढाणी से भी कम लोगों को मिल रही हैं। तथा गांव में कई दिनों से पानी नहीं आ रहा है। पूनिया ने कहा महिलाएं बिल्कुल तंग आ चुकी हैं, अगर जलदाय विभाग नही चेता तो गांव की महिलाएं अब सडक़ जाम कर प्रदर्शन करेंगी। ग्रामीणों ने दो दिन में पेयजल सप्लाई दुरूस्त नहीं करने पर सडक़ जाम कर आंदोलन की चेतावनी दी है। महिलाओं को मतदान के समय भी किसी को मतदान नहीं करने देंगे। Sadulpur News
यह भी पढ़ें:– Shaadi.com Website: शादी डॉट कॉम वेबसाइट पर ऑटो-पे ऑप्शन बंद करने के नाम पर की ठगी