प्रदेश भर में दुकानें, पेट्रोल पंप व सरकारी व निजी बसें पूरी तरह रहीं बंद

Kisan-protest

किसानों व सरकार के बीच गतिरोध जारी: तीन कृषि कानूनों को रद्द करवाने की मांग पर अड़े किसान (Farmers Protest)

  • किसानों के साथ-साथ पत्रकारों, वकीलों, आढ़ितयों व दुकानदारों ने भी किया प्रदर्शन
  • भारत बंद का पंजाब में दिखा व्यापक असर

चंडीगढ़/जालंधर (सच कहूँ ब्यूरो)। कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान संगठनों द्वारा आहूत मंगलवार को भारत बंद का पंजाब में व्यापक असर दिखा। पंजाब के जालंधर में आंदोलकारी किसानों ने लुधियाना-अमृतसर राष्ट्रीय उच्चमार्ग पर स्थित पीएपी चौक पर धरना प्रदर्शन किया। किसानों ने भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय के समक्ष धरना दिया और प्रदर्शन किए। कृषि कानूनों के विरोध मे दिल्ली-हरियाणा बार्डर पर धरने पर बैठे किसानों के समर्थन में पंजाब बंद रहा। जालंधर में दुकानदारों ने भारत बंद का समर्थन किया। जिले के सभी मुख्य बाजार मंगलवार को बंद रहे। इसके अलावा पेट्रोल पंप और सरकारी एवं निजी बसें पूरी तरह बंद रही।

पूरी तरह शांतिपर्वक रहा बंद, किसी भी जगह नहीं घटी कोई अप्रिय घटना

किसानों के धरने से हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है जिसके कारण अमृतसर और जम्मू की तरफ जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना। शहर में बस सेवाएं बंद रहीं। अंदरूनी क्षेत्रों में वाहनों की आवाजाही ना के बराबर रही। किसानों के समर्थन में अकाली दल के अलावा डाक्टरों और वकीलों ने भी प्रदर्शन किया है। बंद के मद्देनजर लुधियाना की सभी मार्केट और बाजार पूरी तरह से बंद रहे। पेट्रोल पंप और शराब ठेके भी बंद रहे। शहर के अंदरूनी एरिया में दुकानें खुली रहीं। इस बंद को सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी से लेकर शिरोमणि अकाली दल, लोक इंसाफ पार्टी, आम आदमी पार्टी सहित अन्य दलों ने पूरा समर्थन दिया।

राजनीतिक पार्टियों ने शहर के विभिन्न हिस्सों में रैली का आयोजन कर केंद्र के खिलाफ नारेबाजी की। कांग्रेस कार्यकतार्ओं ने लुधियाना में मिनी सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया। राजनीतिक पार्टियों के धरने में किसान यूनियन के झंडे ही दिखाई दिए। बंद पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा है। किसी भी जगह किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। जगरांव पुल पर विरोध के दौरान लोगों ने कीर्तन किया। वहीं फतेहगढ़ साहिब में किसानों ने गोबिंदगढ़ नेशनल हाईवे सर्विस रोड पर जाम लगा दिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।