कैराना। एक दिन पूर्व मुजफ्फरनगर के होटल में शादी समारोह के दौरान दुल्हन को चाकू मारकर घायल करने के विरोध में कैराना कस्बे की दर्जनों दुकानें बंद रही। कस्बे के व्यापारियों एवं गणमान्य लोगों ने पीड़ित व्यापारी के घर पहुंचकर अपनी सहानुभूति व्यक्त की। आरोपी युवक व घायल युवती का परिवार कैराना कस्बे का निवासी है।
कस्बे के मोहल्ला राजेन्द्र कॉलोनी निवासी रामकुमार सिंघल की पुत्री शिवानी की शादी जनपद सहारनपुर के देवबंद निवासी युवक से होनी तय हुई थी। विगत सोमवार को दोनों परिवार जनपद मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थानाक्षेत्र के दिल्ली-देहरादून हाइवे पर स्थित एक होटल में शादी के लिए पहुंचे हुए थे। इसी दौरान होटल के कमरे में बैठी दुल्हन शिवानी को एक युवक ने चाकू से वार करके गम्भीर रूप से घायल कर दिया।
आरोपी ने युवती के चेहरे पर वार किया था, जिससे वह लहूलुहान हो गई थी। दुल्हन के शोर मचाने पर परिजनों ने आरोपी युवक को दबोच लिया। परिजनों ने आरोपी युवक को पिटाई के बाद पुलिस की सौंप दिया था। बाद में घायल युवती के भाई शुभम सिंघल की ओर से मंसूरपुर थाने में कैराना कस्बे के मोहल्ला आलकलां निवासी दीपक, उसके पिता अनिल गुप्ता तथा माता अंजली देवी के खिलाफ घटना का मुकदमा दर्ज कराया गया। उधर, मंगलवार को घटना के विरोध में कस्बे के बाजार बेगमपुरा, चौक बाजार व शामली बस स्टैंड के दर्जनों व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखी। प्रातः करीब दस बजे से लेकर ग्यारह बजे तक दुकानें बंद रही।
इस दौरान दुकान बंद करने वाले व्यापारी पीड़ित परिवार के बीच पहुंचे तथा अपनी सहानुभूति प्रकट की। व्यापारियों के अलावा कस्बे के गणमान्य लोग तथा वैश्य वर्ग के लोग भी पीड़ित व्यापारी के आवास पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने पीड़ित परिवार को हर सम्भव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर पूर्व नपा चेयरमैन राशिद अली व भाजपा नगराध्यक्ष अतुल मित्तल, प्रदीप गोयल, अनुज मित्तल, अमित गर्ग, वरुण सिंघल, संजय राजपूत, शिवकुमार, रणवीर, सागर मित्तल, डिंपल गर्ग, शिवम गोयल, रमेशचंद, रुचिन, पंकज, इरफान, सलमान, खालिद, मोबिन, अनिल गोयल आदि मौजूद रहे।
व्यापारी संगठनों के पदाधिकारी है आरोपी युवक व घायल युवती के पिता
मुजफ्फरनगर के होटल में दुल्हन पर चाकू से हमला करने वाला आरोपी युवक दीपक कैराना कस्बे के मोहल्ला आलकलां का निवासी है, जिसके पिता अनिल गुप्ता वर्तमान समय में पश्चिम उत्तर-प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष है। इनकी शामली बस स्टैंड के निकट कॉस्मेटिक की दुकान है। वहीं, पीड़ित युवती के पिता रामकुमार सिंघल ने कस्बे चौक बाजार में किरयाना की दुकान कर रखी है। रामकुमार सिंघल उत्तर-प्रदेश प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल में नगर महामंत्री के पद पर है। रामकुमार सिंघल व अनिल गुप्ता मूलरूप से क्षेत्र के गांव जहानपुरा के निवासी है, जो आपस में चचेरे भाई है। बताया जा रहा है कि दोनों परिवारों के बीच में पहले से ही हल्की-फुल्की रंजिश चली आ रही थी, लेकिन वह सार्वजनिक नही हुई। हालांकि सोमवार को हुई चाकूबाजी की घटना के पीछे की वजह अभी तक स्पष्ट नही हुई है।
आरोपी युवक का पूर्व में भी विवादों से रहा है नाता
दुल्हन के ऊपर चाकू से हमला करने के आरोपी युवक दीपक का पूर्व में भी विवादों से नाता रहा है। विगत 19 जुलाई 2024 को कैराना कस्बे के मोहल्ला गुम्बद निवासी सुभाष की पुत्री को स्कूल से घर आते वक्त थप्पड़ मारने का भी आरोप लगा था, जिसका मुकदमा स्थानीय कोतवाली पर दर्ज है। इसके अलावा, एक अन्य मामले में कस्बे की सेंट आरसी कॉलोनी निवासी महिला ने भी युवक पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाया था। इस मामले में पीड़ित महिला व उसकी ननद ने इनकी दुकान पर पहुंचकर काफी हंगामा किया था, लेकिन अपने रसूख के चलते व्यापारी नेता ने महिला के विरुद्घ ही आपराधिक षड्यंत्र रचने का अभियोग दर्ज करा दिया था।
आरोपी युवक के सामाजिक बहिष्कार की उठी मांग
मंगलवार को कस्बे के दर्जनों व्यापारी पीड़ित चाकूबाजी की घटना के पीड़ित परिवार के बीच पहुंचे। जहां पर घटना में घायल युवती के पिता रामकुमार सिंघल ने समाज से जुड़े व्यापारियों के समक्ष आरोपी युवक व उसके परिवार के सामाजिक बहिष्कार की मांग की, जिस पर पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंचे वैश्य वर्ग के लोगो ने मामले को समाज के जिम्मेदार लोगों के सामने रखने की बात कही। घटना को लेकर लोगो में काफी आक्रोश नजर आया। वहीं, आरोपी युवक के पिता के खिलाफ व्यापार संगठन के शीर्ष नेतृत्व की ओर से भी कार्यवाही किये जाने के कयास लगाए जा रहे है।