हनुमानगढ़। जंक्शन में चूना फाटक से शहीद भगतसिंह चौक तक सीवरेज लाइन बिछाने के लिए तोड़ी गई सीसी सडक़ का दोबारा निर्माण करवाने की मांग लेकर संगरिया रोड के दुकानदार गुरुवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर के पास पहुंचे और उन्हें ज्ञापन सौंपा। Hanumangarh News
रघुवीर वर्मा ने बताया कि जंक्शन में संगरिया रोड पर शहीद भगतसिंह चौक से चूना फाटक तक करीब एक-डेढ़ वर्ष पूर्व सीसी रोड का निर्माण करवाया गया था। तब सीसी रोड का निर्माण कार्य लगभग 5-6 माह तक चला था। इस कारण दुकानदारों के व्यापार पर काफी असर पड़ा था लेकिन वह समय के साथ दुकानदारों ने भुला दिया। अब सीवरेज लाइन बिछाने के कार्य के चलते इस सीसी रोड को तोड़ दिया गया है। इस रोड पर सीवरेज की पाइप भी बिछा दी गई है लेकिन शहर की सबसे ज्यादा चलने वाली इस सडक़ को अभी भी दुरूस्त नहीं किया गया है। न इस रोड पर पड़ी अतिरिक्त मिट्टी को उठाया जा रहा है।
ट्रैफिक भी वन वे चल रहा है। इससे संगरिया रोड पर जाम की स्थिति रहती है। विशेषकर रात्रि के समय अधिक परेशानी होती है। दिनभर वाहनों की आवाजाही के कारण मिट्टी उड़ती रहने से दुकानदार परेशान हैं। इसका असर उनकी ग्राहकी पर भी पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जब पूर्व में इस जगह सीसी रोड बन रही थी उस समय भी सीवरेज लाइन बिछाई जा सकतीa थी। इसमें भ्रष्टाचार झलक रहा है। इसकी भी विभागीय जांच गम्भीरता से होनी चाहिए। दुकानदारों ने शहीद भगतसिंह चौक से चूना फाटक तक तोड़ी गई सडक़ का निर्माण कार्य जल्द शुरू नहीं होने पर दस मार्च को चक्काजाम करने की चेतावनी दी। Hanumangarh News
Rajasthan Accident: राजस्थान में बड़ा सड़क हादसा, 6 की गई जान, एक गंभीर