ठेकेदार द्वारा वाहन पार्किंग के अधिक पैसे वसूलने का विरोध
नगर निगम व ठेकेदार के खिलाफ नारेबाजी की
भटिंडा (अशोक गर्ग)। स्थानीय सपोर्ट्स मार्कीट में पार्किंग ठेकेदार द्वारा पार्किंग में वाहन खड़े करने की फीस घंटों के हिसाब से वसूलने के विरोध में समूह दुकानदारों ने धरना देकर सड़क जाम कर दी। इस दौरान नगर निगम व ठेकेदार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए दुकानदारों ने पार्किंग का निर्धारित रेट लेने की मांग की।
धरने में आम आदमी पार्टी के नेता दीपक बांसल ने पहुंच कर दुकानदारों का समर्थन किया और लोगों की लूट करने वाले ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस मौके दुकानदारों मनोज, विनोद अरोड़ा व रिश्व गर्ग ने बताया कि ठेकेदार दुकानदारों व ग्राहकों से घंटे के हिसाब से वाहन खड़े करने के पैसे वसूल रहा है।
जबकि नगर निगम ने इसका रेट 10 रुपये तय किया हुआ है, जिसकी कोई समय सीमा नहीं है, किन्तु ठेकेदार ने अपनी मर्जी से नियम बना कर लोगों को चूना लगाया। उन्होंने बताया कि इस मामले में उन्होंने कई बार नगर निगम कार्यालय में पहुंच कर मामले का समाधान करने की गुहार लगाई, किन्तु अधिकारी इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे। इसके चलते उन्हें धरना लगाने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
धरने दौरान निगम के एक अधिकारी ने भरोसा दिया कि दो दिन के भीतर नगर निगम मेयर उनकी समस्या का समाधान कर देंगे। इस भरोसे के बाद दुकानदारों ने धरना समाप्त कर दिया। दुकानदारों ने चेतावनी दी कि यदि दो दिन के भीतर मामले का समाधान न हुआ तो संघर्ष और तेज कर दिया जाएगा। इस मामले में कल भी धरना जारी रहेगा।
नियमों अनुसार ही की जा रही है वसूली
जब इस मामले में संबंधित ठेकेदार गुरविन्द्र सिंह सिद्धू से बात की तो उन्होंने कहा कि दुकानदारों द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। वह नगर निगम के नियमों अनुसार मोटरसाइकिल के पांच रुपये व कार के 10 रुपये वसूल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जैसे नगर निगम के अधिकारी हिदायत करेंगे, वह उन्हें मानने के लिए तैयार हैं। उधर, नगर निगम के मेयर बलवंत नाथ राय का फोन मिलाया गया, लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं किया।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।