City Council Hanumangarh: दुकानदारों ने की दुकानों के आगे दस फीट तक जगह छोडऩे की मांग

Hanumangarh News
City Council Hanumangarh: दुकानदारों ने की दुकानों के आगे दस फीट तक जगह छोडऩे की मांग

नगर परिषद एक्सईएन से की बात

City Council Hanumangarh: हनुमानगढ़। जंक्शन में रेलवे स्टेशन रोड से शहीद भगतसिंह चौक तक बनी दुकानों के आगे नगर परिषद की ओर से पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है ताकि चौपहिया वाहन सडक़ पर खड़े न रहें और आवागमन सुचारू रहे। दुकानदारों ने उनकी दुकानों के आगे दस फीट की जगह छोडक़र पार्किंग बनाए जाने की मांग जनप्रतिनिधियों के समक्ष रखी। जनप्रतिनिधियों की सूचना पर मौके पर नगर परिषद के एक्सईएन पहुंचे और उन्होंने दुकानदारों को इस संबंध में आश्वस्त किया। Hanumangarh News

जिला परिषद सदस्य मनीष गोदारा व पूर्व वार्ड पार्षद गुरदीप चहल ने बताया कि नगर परिषद की ओर से जंक्शन बाजार में रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित दुकानों के आगे की जगह को ठीक जा रहा है ताकि पार्किंग की व्यवस्था हो। रेलवे स्टेशन रोड के दुकानदारों की मांग है कि उनकी दुकानों के आगे दस फीट तक जगह छोड़ दी जाए ताकि उन्हें सामान रखने में सुविधा हो व ग्राहक परेशान न हों और उनका रोजगार चल सके। क्योंकि गुरुद्वारा साहिब के सामने की तरफ की मार्केट बर्बाद हो गई। आने वाले समय में यही हश्र गुरुद्वारा साहिब के साथ वाली दुकानों के दुकानदारों का न हो, इसलिए नगर परिषद अधिकारियों से कहा गया है कि यहां पार्किंग तभी होगी जब यह दुकानें खुली रहेंगी।

जब दुकानें ही नहीं रहेंगी तो पार्किंग व्यवस्था का क्या फायदा!

जब दुकानें ही नहीं रहेंगी तो पार्किंग व्यवस्था का क्या फायदा। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना नगर परिषद एक्सईएन को दी गई तो वे मौके पर पहुंचे और उन्होंने जनप्रतिनिधियों व दुकानदारों की मांग पर इस संबंध में ठेकेदार को पाबंद किया। नगर परिषद एक्सईएन रामप्रसाद मीणा ने बताया कि जंक्शन में रेलवे स्टेशन से लेकर शहीद भगतसिंह चौक तक दुकानों के आगे पार्किंग के लिए जगह छोड़ी हुई है। इस जगह को करीब 45 लाख रुपए की लागत से समतल कर दुकानदारों के लिए सुविधा की जा रही है।

लेवलिंग के साथ इंटरलॉकिंग का कार्य भी होगा। इससे अगर कोई ग्राहक अपना चौपहिया वाहन लेकर बाजार में आएगा तो उसे अपना वाहन सडक़ पर खड़ा नहीं करना पड़ेगा। इससे पार्किंग व्यवस्था भी बनी रहेगी और आने-जाने में लोगों को दिक्कत नहीं होगी। दुकानदार भी अपनी दुकानदारी अच्छी तरह से कर सकेंगे। दुकानदारों के लिए अच्छी से अच्छी सुविधा की जाएगी। Hanumangarh News

Prisoner Escaped: खुला बंदी शिविर से फरार हुआ सजायाफ्ता कैदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here