सोशल डिस्टेंस के लिए आगे आए दुकानदार

Social-Distance
घंटाघर चौक पर फल विक्रेता द्वारा लगाए गए चूने से निशान।

घंटाघर चौक पर फल विक्रेता ने लगाए चूने से निशान

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई सोशल डिस्टेंस रखने के आह्वान और उपायुक्त अजय कुमार की जिलावासियों से की गई अपील रंग लाने लगी है। स्थानीय तौर पर भी लोगों ने इस अपील पर अमल करना शुरू कर दिया है। भिवानी के घंटाघर चौक पर एक फल विक्रेता ने अपनी दुकान के सामने सोशल डिस्टेंस रखने के लिए चूने के निशान लगाए हैं ताकि फल खरीदने वाले लोग एक-दूसरे से कम से कम एक मीटर का फासला रख सकें।

स्थानीय घंटाघर चौक पर एक फल विक्रेता ने अपनी दुकान के सामने सोशल डिस्टेंस के लिए चूने के निशान लगाए हैं ताकि एक से अधिक व्यक्ति आने पर उनके बीच में एक मीटर का फासला रह सके। फल विक्रेता सुभाष ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी व उपायुक्त अजय कुमार की अपील पर उन्होंने गौर किया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने लिए सोशल डिस्टेंस यानि एक मीटर की उचित दूरी बनाए रखनी जरूरी है। इसी के चलते उन्होंने दुकान के बाहर चूने के निशान लगाए हैं। एक साथ दो ग्राहक आने पर वे उनको चूने लगे निशान में खड़ा होने के लिए कहते हैं, ताकि संक्रमण को रोका जा सके। कई ग्राहक चूने के निशान देखकर अपने आप ही चूने के निशान के अंदर खड़े हो जाते हैं जो कि बहुत अच्छा भी लगता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।