शिकायतकर्ता ने कार्रवाई की मांग
डबवाली / राजमीत इन्सां। शहर में दुकानदारों की ओर से कोरोनावायरस के चलते जरूरी सामान मनमर्जी के रेट पर बेचा जा रहा है और इसके लिए मांगने पर ग्राहक को बिल भी नहीं दिया जा रहा। जिसके चलते रोजाना दुकानदार और ग्राहकों के बीच आपसी झगड़े भी बढ़ रहे हैं। ऐसा ही मामला मंगलवार को सामने आया है। शिकायतकर्ता ग्राहक सुरेश कुमार पुत्र भगवान सिंह निवासी दीवान खेड़ा ने बताया कि अनाज मंडी रोड पर स्थित आनंद प्लाइवुड स्टोर संचालक ने पायोनियर प्रो एलेस्टो सील के नाम से 75 का प्रोडक्ट ग्राहक को देते हुए150 वसूल लिए गए। इस पर सुरेश ने दुकानदार से बिल की मांग की तो दुकानदार प्रदीप कुमार ने बिल देने से साफ मना कर दिया और रुपए वापस करते हुए प्रोडक्ट वापस मांग लिया। जिससे किसान ने उसका प्रिंट रेट देखते हुए दुकानदार को बताया कि 75 एमआरपी की आइटम 150 रुपए में बेचना गलत है। इस पर प्रशासन को शिकायत करते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी लेकिन दुकानदार प्रदीप कुमार ने उससे कहा कि पूरा बाजार इसी तरह से मनमर्जी के रेट पर और बिना बिल सामान बेच रहा है। इसमें अधिकारी कुछ नहीं कर सकते और प्रशासन एवं कानून को नहीं मानने की चेतावनी देते हुए दोगुने रेट पर ग्राहक को प्रोडक्ट बेच दिया। जिसके चलते ग्राहक सुरेश कुमार ने मामले की शिकायत उपभोक्ता विभाग को की है वहीं शहर में चौटाला रोड पर स्थित आयकर विभाग के इंस्पेक्टर एलके मलहोत्रा को शिकायत देकर बिल न देने और दोगुने दाम पर प्रोडक्ट बेचने वाले दुकानदार पर कार्रवाई करने की मांग की है। इंस्पेक्टर ने ईटी ओ सुरेंद्र गोदारा के नेतृत्व में मामले की जांच करते हुए आगामी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
पूरा बाजार ही मनमर्जी के रेट पर बेच रहा : प्रदीप
इस बारे में आनंद प्लाइवुड स्टोर संचालक प्रदीप कुमार ने बताया कि पूरा बाजार ही इसी सिस्टम से मनमर्जी के रेट पर प्रोडक्ट बेच रहा है। उसी की तरह उसने सामान बेचा है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।