निर्धारित स्थानों को छोड़ आबादी वाले क्षेत्रों में दुकानदार बेच रहे पटाखे

Festival

दीवाली से पहले ही जिला मैजिस्ट्रेट के आदेशों की उड़ने लगी धज्जियां | Festival

फिरोजपुर(सच कहूँ/सतपाल थिन्द)। पटाखों को चलाने और बेचने समय किसी भी किस्म के हादसे को रोकने के लिए फौजदारी विवरण संहिता 1973 की धारा 144 अधीन हासिल हुए अधिकारों का प्रयोग करते जिला मैजिस्ट्रेट चंद्र गेंद ने त्योहारों दौरान एक विशेष आदेश के द्वारा जिला फिरोजपुर के आम बाजारों में किसी किस्म की ऊंची आवाज वाले पटाखे, आतिशबाजी को बनाने, स्टोर करने, खरीदने और बेचने पर चाहे पाबंदी लगाते जिला फिरोजपुर में पटाखों को बेचने के लिए कुछ स्थानों निर्धारित की गई हैं परंतु पाबंदी के आदेशों का फिरोजपुर छावनी में कोई अधिक प्रभाव दिखाई नहीं दे रहा

दुकानदारों ने अपनी, दुकानों के आगे पटाखों की स्टालें लगा कर सरेआम पटाखे बेचने शुरू कर दिए हैं और जब इन दुकानदारों को पूछा गया कि पाबंदी होने के बावजूद आप आबादी वाले क्षेत्रों में पटाखे बेच रहे हो तो उनसे जवाब सुनने को मिला कि ओर भी दुकानदार हैं जो पटाखे बेच रहे हैं या उनको भी बंद करवाया जाये। इसी तरह एक-दूसरे को देखकर दुकानदारों ने जिला मैजिस्ट्रेट के आदेशों की धज्जियां उड़ाकर भीड़ वाले क्षेत्रों में पटाखों की स्टालें लगा ली है, जिससे किसी किस्म का हादसा घटित होने से इन्कार नहीं किया जा सकता। जब इस संबंधी जिला मैजिस्ट्रेट चंद्र गेंद को अवगत करवाना चाहा तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।

इन जगहों पर पटाखे बेचने की दी गई है स्वीकृति | Festival

जिला मैजिस्ट्रेट के आदेशों अनुसार जिला फिरोजपुर में शहीद भगत सिंह स्टेडियम फिरोजपुर शहर और ग्राउंड एमएलएम सीनियर सेकैंडरी स्कूल फिरोजपुर छावनी, तलवंडी भाई में ग्राउंड सरकारी सीनियर सेकैंडरी (लड़कियाँ) तलवंडी भाई, ममदोट में सरकारी सीनियर सेकैंडरी स्कूल ममदोट, जीरा में ग्राउंड शहीद गुरदास राम सीनियर सेकैंडरी स्कूल जीरा और ग्राउंड जीवन मल सीनियर सेकैंडरी स्कूल जीरा, मक्खू में बस स्टैंड नजदीक पुलिस स्टेशन मक्खू और मल्लांवांला ग्राऊंड शहीद सुखविन्दर सिंह सीनियर सेकैंडरी स्कूल मल्लांवाला, गुरूहरसहाए में नजदीक दशहरा ग्राऊंड माल गडाऊन रोड गुरूहरसहाए में ही पटाखों की बिक्री हो सकेगी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।