बठिंडा के मुख्य बस स्टैंड को शहर से बाहर ले जाने से फूटा दुकानदारों का गुस्सा

Bathinda News
Bathinda News: बठिंडा के मुख्य बस स्टैंड को शहर से बाहर ले जाने से फूटा दुकानदारों का गुस्सा

मलोट रोड पर थर्मल नजदीक बस स्टैंड बनाने का हो रहा कड़ा विरोध

  • किया बाजार बन्द, शहर में निकाला रोष मार्च | Bathinda News

बठिंडा (सच कहूँ/सुखजीत मान)। Bathinda News: बठिंडा के मुख्य बस स्टैंड को शहर से बाहर मलोट रोड पर थर्मल नजदीक तबदील करने का विरोध दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है। विरोध के तौर पर डीसी कार्यालय के पास ‘बस अड्डा बचाओ संघर्ष कमेटी’ ने पक्का मोर्चा लगाया है,जहां पिछले तीन दिन से रोजाना प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी हो रही है। संघर्ष कमेटी ने शनिवार को दो घंटे बाजार बन्द का आह्वान किया था, जिसे दुकानदारों ने भारी समर्थन दिया। दुकानें बंद कर दुकानदार रोष मार्च में शामिल हुए। Bathinda News

जानकारी के अनुसार बठिंडा का मुख्य बस स्टैंड तबदील कर मलोट रोड पर ले जाया जा रहा है। भले ही प्रशासन ने मौजूदा स्टैंड को भी चलता रखने की बात कही है, लेकिन संघर्षकारी स्टैंड को तबदील करने के विरोध में डटे हुए हैं। बस अड्डा बचाओ संघर्ष कमेटी के बैनर तले डीसी कार्यालय के पास पक्का मोर्चा लगाया है, जहां रोजाना ही प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी हो रही है। आज दो घंटे बाजार बंद रखा गया। बस अड्डा मार्केट, कोर्ट रोड, महना चौक, रंजीत प्रैस वाली गली, किताबों वाली मार्केट, आर्य समाज चौक आदि सहित कई अन्य क्षेत्रों में दुकानें दोपहर करीब 12 बजे तक पूरी तरह बंद रहीं।

वहीं संघर्ष कमेटी के मीडिया इंचार्ज सन्दीप अग्रवाल ने कहा कि सभी पार्टियों ने स्पष्ट कर दिया है कि वह बस स्टैंड बदलने के हक में नहीं है, लेकिन प्रसाशन व सरकार कुछ लोगों व भू माफिया को फायदा देने के लिए बस स्टैंड तबदील करने पर अड़े हुए हैं। इस मौके राजन गर्ग, सरूप चन्द सिंगला, डॉ. अजीत पाल सिंह, हरविन्दर सिंह, एडवोकेट विशनदीप कौर, पूर्व मंत्री चिरंजी लाल गर्ग, अमृत गिल व कंवलजीत सिंह मौजूद थे। Bathinda News

बलविन्द्र सिंह बाहिया प्रधान व्यापार मंडल ने कहा कि वह चाहते हैं कि चल रहा बस स्टैंड यहां से तबदील न हो, क्योंकि यह स्टैंड जिस जगह बना हुआ है, वहां से विद्यार्थियों को कॉलेज व कामकाज पर जाने वाले लोगों को मिन्नी सचिवालय, जिला कचहरी आदि में जाना आसान है। उन्होंने कहा कि बस स्टैंड को बाहर लेजाने के हक में सिर्फ वह अमीर लोग हैं, जिनकी वहां जमीन है।

प्राईवेट बस आॅपरेटर यूनियन व बस स्टैंड बचाओ संघर्ष कमेटी के प्रधान बलतेज सिंह वांदर ने कहा कि डिप्टी कमिशनर कहते थे कि सिर्फ दो चार जने ही विरोध कर रहे हैं लेकिन आज सभी दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर संघर्ष में शामिल हुए हैं। प्रशासन द्वारा ट्रैफिक सुधार के नाम पर बस स्टैंड बाहर लेजाने के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बस स्टैंड बाहर लेजाने से शहर में ट्रैफिक और भी ज्यादा बढ़ेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार व प्रसाशन ने मलोट रोड पर बस स्टैंड लेजाने की जिद्द न छोड़ी तो संघर्ष को और तेज किया जाएगा।

बस स्टैंड बंद नहीं होगा: उपायुक्त

डिप्टी कमिशनर बठिंडा शौकत अहमद परे का कहना है कि इस संबंधी सीएम भगवंत सिंह मान पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि मौजूदा बस स्टैंड बन्द नहीं होगा, क्योंकि बठिंडा नजदीक लोकल क्षेत्रों में जाने वाली बसें यहां से ही चलेंगी। इसके अलावा शहर में चलाई जाने वाली सिटी बस भी मौजूदा स्टैंड से ही चलेगी। बस स्टैंड बिल्कुल खत्म होने की जो बात कही जा रही है, वह वाजिब नहीं है। बस स्टैंड तबदील होने से व्यापार प्रभावित होने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि इससे पहले बठिंडा का बस स्टैंड दो बार तबदील हो चुका है, तब किसी व्यापार पर प्रभाव नहीं पड़ा। Bathinda News

यह भी पढ़ें:– जगनपुर में घुसपैठ करने वाले अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा