हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। महिला पर चुन्नी डालकर सोने की बालियां लूटने के मामले में टाउन थाना पुलिस ने सोने के आभूषण खरीदने वाले दुकानदार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इससे पहले पुलिस ने वारदात को अंजाम देने के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पीसी रिमांड पर चल रहे तीनों आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल भी पुलिस ने बरामद कर ली है। Hanumangarh News
छीनी गई बालियां व वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद
टाउन पुलिस थाना प्रभारी रामचन्द्र कस्वां ने बताया कि 21 मार्च को खातून पत्नी मोहम्मद याकूब निवासी वार्ड 44, मुखर्जी कॉलोनी टाउन ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि 20 मार्च की रात साढ़े 8 बजे वह सब्जी लेकर अपने घर जा रही थी। रास्ते में बाइक सवार तीन अज्ञात व्यक्ति आए और उसके मुंह पर चुन्नी डालकर कानों में पहनी सोने की बालियां लूटकर ले गए। थाना प्रभारी के अनुसार अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज जांच एसआई ज्योति को सौंपी गई।
अनुसंधान के बाद मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों गुरजंट सिंह उर्फ जंटा (29) पुत्र सुरजीत सिंह जटसिख निवासी वार्ड 4 फतेहपुर पीएस संगरिया, जसविन्द्र उर्फ सोनू (23) पुत्र दर्शन सिंह रायसिख निवासी वार्ड 6 फतेहपुर पीएस संगरिया व हरदीप सिंह (27) पुत्र गुरजंट सिंह जटसिख निवासी वार्ड 11 ढालिया को ट्रेस आउट कर उन्हें 22 मार्च को गिरफ्तार कर लिया। Hanumangarh News
अन्य घटनाएं कारित करना भी स्वीकार किया गया
तीनों का पीसी रिमांड मंजूर करवाया। रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों की ओर से घटना में इस्तेमाल बाइक बरामद की। आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि उन्होंने छीनी गई बालियां ठाकर दास उर्फ राजा सोनी (38) पुत्र सोहनलाल सोनी निवासी वार्ड 8, फतेहपुर पीएस संगरिया को बेच दी। लूटे गए आभूषण खरीदने वाले ठाकर दास उर्फ राजा सोनी को रविवार को गिरफ्तार कर लूट के खरीद किए हुए आभूषण बरामद कर लिए। थाना प्रभारी कस्वां ने बताया कि अनुसंधान के दौरान आरोपियों की ओर से अलग-अलग स्थानों पर अन्य घटनाएं कारित करना भी स्वीकार किया गया है।
आरोपियों ने 13 मार्च को जंक्शन की आरसीपी कॉलोनी स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल के पास में एक महिला से कानों की बालियां छीनने, 14 मार्च को जंक्शन में बाइपास रोड स्थित डाइट के पास दो महिलाओं के कानों की बालियां छीनने, 20 मार्च को जंक्शन की रेलवे लाइन के पास एक महिला के कानों की बालियां छीनने, 21 मार्च को गांव पीरकामडिय़ा के पास में एक महिला के कानों की बालियां छीनने की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। वहीं आरोपी हरदीप सिंह नई दिल्ली पुलिस का वांछित है। पुलिस टीम में एसआई ज्योति, एएसआई शम्भूदयाल स्वामी, हैड कांस्टेबल प्रताप सिंह, कांस्टेबल कृष्णसिंह, विनोद कुमार, सुभाष शामिल रहे। इस कार्रवाई में हैड कांस्टेबल प्रतापसिंह व कांस्टेबल कृष्णसिंह की विशेष भूमिका रही। Hanumangarh News
IMD Weather Update: इन राज्यों में बादल बरसाएंगे कहर, अलर्ट जारी!