उधार के पैसे का तकाजा करने पर दुकानदार के साथ मारपीट

Kurukshetra News
Kurukshetra News: लड़की की अधजली लाश का करवाया पोस्टमार्टम, डीएनए जांच करवाएगी पुलिस

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: तीतरवाड़ा निवासी परचून दुकानदार ने गांव के ही दो सगे भाइयों पर उधार ले जाये गए सामान के पैसों का तकाजा करने पर दुकान में घुसकर मारपीट व गाली-गलौच करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। क्षेत्र के गांव तीतरवाड़ा निवासी नरेशपाल ने कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि गांव का ही मटरा उसके पुत्र संदीप से 150 रुपये का सामान उधार लेकर गया था। Kairana News

विगत शनिवार को करीब नौ बजे वह अपनी किरयाना की दुकान पर बैठा हुआ था। इसी दौरान जब मटरा वहां पहुंचा तो उसने 150 रुपये का तकाजा किया, जिस पर मटरा ने उसके साथ में गाली-गलौच शुरू कर दी। इसके बाद, आरोपी वहां से चला गया तथा अपने भाई वादिल व कुछ अन्य लोगो के साथ में उसकी दुकान पर पहुंचा। उन्होंने दुकान के अंदर घुसकर उसके साथ में मारपीट की। मारपीट की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। आरोपी दोनों भाई पूर्व में भी कई लोगो के साथ में मारपीट कर चुके है और दुकान पर आकर दादागिरी दिखाते है। वहीं, पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– गृह क्लेश के चलते सल्फास खाकर मांँ ने बेटे सहित किया खुदकुशी का प्रयास