सुरक्षा बलों ने छोड़े आंसू गैस के गोले | Shopian J&K
श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के शोपियां(Shopian J&K) जिले में रविवार को आतंकवादियों के खिलाफ जारी अभियान को बाधित करने का प्रयास और पथराव कर रहे प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षा बलों को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े तथा गोलियां चलानी पड़ीं जिसमें एक युवक की मौत हो गयी तथा 15 से अधिक अन्य घायल हो गये।
प्रभावित इलाके में तड़के घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया गया था जिसमें छह आतंकवादी मारे गये जबकि सेना का एक जवान शहीद हो गया और एक अन्य घायल हो गया। अभीतक मारे गये आतंकवादियों में से चार के शव बरामद किये जा चुके हैं जबकि अभियान अभी भी जारी है।
आतंकवादियों के मारे जाने की खबर फैलते ही शोपियां के बाटापोरा कप्रान इलाके में युवकों और महिलाओं सहित बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आये।
अभियान में बाधा डालने के प्रयास को देखते हुए मौके पर तैनात सुरक्षा बलों और राज्य पुलिस के जवान तुरंत हरकत में आये तथा भीड़ को हटाने के लिए उपनर लाठीचार्ज शुरू कर दिया लेकिन पथराव जारी रहने के कारण उन्हें आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।
सुरक्षा बलों ने पथराव कर रहे प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पैलेट गन का इस्तेमाल किया और आंसू गैस के कई गोले दागे। सुरक्षा बलों ने भी शांति बहाल करने के लिए गोलियां भी चलायीं। उन्होंने कहा कि झड़प के दौरान पैलेट और गोलियां लगने से 15 से अधिक लोग घायल हैं।घायलों को पास के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
नोमान अशिरफ भट नामक एक घायल को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।
गोलियां लगने और पैलेट गन से घायल अधिकांश घायलों को एसएमएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में लोगों की भीड़ एकत्र है तथा लोग नारेबाजी कर रहे हैं। इसबीच अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवा को स्थगित कर दिया गया है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।