कश्मीर (एजेंसी)। दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में एक बार फिर आतंकियों और सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हो रही है। आज सुबह तड़के से शोपियां के नदीगम गांव में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। सुरक्षाबलों को इस इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद यहां तलाशी अभियान चलाया गया। सुरक्षाबलों की मौजूदगी देख आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जिसके बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। फिलहाल ज्यादा जानकारी आना अभी बाकी है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों ने रात में ही इलाके को घेर लिया
बताया जा रहा है कि खुफिया एजेंसियों को नंदीगम गांव में आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी, जो सुरक्षाबलों के साथ साझा की गई। खुफिया एजेंसियों की सूचना पर जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों ने रात में ही इलाके को घेर लिया। फिलहाल, दोनों ओर से फायरिंग हो रही है।
बता दें कि अभी एक दिन पहले रविवार को ही शोपियां में सुरक्षाबलों ने ल-बदर के दो स्थानीय आतंकियों को मार गिराया था। मारे गए आतंकियों में एक MA उर्दू का छात्र था। रविवार सुबह यह मुठभेड़ शोपियां के जेनपोरा के रेबन इलाके में हुई थी। मारे गए आतंकियों की पहचान नवाज अहमद निवासी रेबन और यावर वानी निवासी बटनूर पुलवामा के रूप में हुई थी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।