Shooting Ball Coaching Course concluded: गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। शूटिंग बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में राष्ट्रीय स्तर पर शूटिंग बॉल कोचिंग कोर्स आयोजित किया गया। जिसमे अलग -अलग राज्य से 48 खिलाड़ियों ने भाग लिया।यह जानकारी शूटिंग बॉल एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अजय पाल सिंह प्रमुख ने दी। उन्होंने बताया कि शूटिंग बाल कोचिंग कोर्स में 15 बालिका व 33 बालको ने अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। यह आयोजन मेरठ रोड स्थित एच.आर.आई.टी. कॉलेज में हुआ। Ghaziabad News
निरंतर अभ्यास से लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है:अजय पाल | Ghaziabad News
सभी सदस्यों को शूटिंग बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अंजुल अग्रवाल व शूटिंग बॉल एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अजय पाल सिंह ने सर्टिफिकेट व पहचान पत्र प्रदान किए। शूटिंग बॉल एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के महासचिव जीतराज तोमर ने सभी अतिथियो का भव्य स्वागत किया। शूटिंग बॉल सर्टिफिकेट से इन्कम टैक्स विभाग मे भारत सरकार की नौकरी मे चयनित होने पर सिकरोड गांव निवासी अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडी तनु चौधरी को भी सभी ने शुभकामना दी गई और सभी ने उसका होशला बढ़ाया । Ghaziabad News
अजय प्रमुख ने कहा कि खिलाडी अपना लक्ष्य निर्धारत करके और निरंतर अभ्यास से लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है। अध्यक्ष अंजुल अग्रवाल ने कहा कि जीत हार का भय त्यागकर खलाड़ियों को प्रत्येक प्रतियोगिता में भाग लेना चाहिए इससे उनकी प्रतिभा में निखार आता है। इस मौके पर शूटिंग बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव रविंद्र सिंह तोमर, डॉ ओ.पी.माचरा,जयप्रकाश, अतुल कुमार आदि मौजूद रहे। Ghaziabad News
Sach Kahoon 22nd Anniversary : नोएडा में प्रकृति की संभाल को आगे आया सच कहूं परिवार!