Paris Paralympics 2024: पैरालंपिक खेलों में निशानेबाज अवनि लेखरा ने चमकाया भारत का नाम!

Paris Paralympics 2024

Paris Paralympics 2024: अवनि ने देश को दिलाया पहला स्वर्ण पदक

पेरिस (एजेंसी)। भारतीय महिला निशानेबाज में अवनि लेखरा (Shooter Aavni Lekhara) और मोना अग्रवाल ने शुक्रवार को पेरिस पैरालंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 वर्ग की स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रमश: स्वर्ण और कांस्य पदक जीते है। यहां फाइनल मुकाबले में अवनि ने पैरालंपिक निशानेबाजी में नया रिकार्ड बनाते हुए 249.7 का स्कोर हासिल कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। दक्षिण कोरिया की ली युनरी और अवनि के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। अवनि ने आखिरी शॉट पर 10.5 का स्कोर किया। Paris 2024 Paralympics

वहीं कोरियाई निशानेबाज का आखिरी शॉट पर 6.8 का स्कोर रहा। इसी के साथ अवनि ने स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। युनरी को 246.8 के स्कोर के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा। वहीं मोना अग्रवाल ने 228.7 का स्कोर करते हुए कांस्य पदक जीता। इसी के साथ अवनि पैरालंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बन गई हैं।

पीएम मोदी ने जीत पर दी बधाई | Paris 2024 Paralympics

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पैरालंपिक खेलों की 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली महिला निशानेबाज अवनि लेखरा और इसी स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने वाली मोना अग्रवाल को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि दोनों खिलाड़ियों की उल्लेखनीय उपलब्धि उनके समर्पण और उत्कृष्टता की खोज को दर्शाती है। भारत को मोना पर गर्व है।

एसएच1 श्रेणी का नियम

निशानेबाजी में एसएच1 श्रेणी में ऐसे निशानेबाज शामिल होते हैं जिनकी बांहों, निचले धड़, पैरों की गति प्रभावित होती है या उनके हाथ या पैर में विकार होता है। कार दुर्घटना में शरीर के निचले हिस्से में गंभीर चोट के बाद से अवनि व्हीलचेयर का इस्तेमाल करती है।

नितेश कुमार बैडमिंटन एसएल 3 स्पर्धा के सेमीफाइनल में

पेरिस (एजेंसी)। नितेश कुमार ने शुक्रवार को पुरुष एकल एसएल 3 ग्रुप स्टेज ‘ए’ में क्वार्टरफाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए चीन के यांग जियानयुआन को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। यहां खेले गए मुकाबले में नितेश ने शुरू से ही दमदार प्रदर्शन करते हुए चीन के यांग को 21-5, 21-11 से हराया। शनिवार को सेमीफाइनल में नितेश का मुकाबला थाईलैंड के खिलाड़ी से होगा।

उल्लेखनीय है कि वीरवार को नितेश कुमार ने कड़े मुकाबले वाले ग्रुप मैच में हमवतन मनोज सरकार को 21-13, 18-21, 21-18 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई थी। दिन के एक अन्य मुकाबले में बैडमिंटन पुरुष एकल एसएल 3 ग्रुप स्टेज ए में भारतीय शटलर मनोज सरकार को दुनिया के 13वें नंबर के खिलाड़ी थाईलैंड के मोंगखोन बन्सन से हार का सामना करना पड़ा है। मोंगखोन ने मनोज को 21-19, 21-8 से हराया। 34 वर्षीय खिलाड़ी शनिवार को चीन के खिलाफ भिड़ेंगे। Paris 2024 Paralympics

1984 anti-Sikh riots: 1984 के दंगे मामले में अदालत ने जगदीश टाइटलर के खिलाफ ये आदेश किए जारी!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here