मोरना (राहुल कुमार प्रजापति)। शुकतीर्थ स्थित कश्यप धर्मशाला में भारतीय अति पिछडा वर्ग संघर्ष मोर्चा का दो दिवसीय चिंतन शिविर का शुभारम्भ किया गया, जिसमें अति पिछडा वर्ग के सैकडांे बुद्धिजीवियों ने भाग लिया। शिविर में वक्ताओं ने नशामुक्ति, शिक्षा व घटती राजनीतिक ताकत पर अपने विचार रखे। वहीं एकजुट होकर अपने हकों को जूते की नोक पर लेने की बात कही गयी।
इस चाय को पीने से चेहरे पर आएगा ग्लो
राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने चिंतन शिविर को सम्बोधित करते हुए कहा कि अब हमें अपनी ताकत दिखाकर अपने हिस्से की राजनीतिक हिस्सेदारी हासिल करनी होगी। राजनीतिक दल हमारे खिलाफ षडयंत्र रचकर हमें राजनीतिक हासिये पर पहुचांना चाहते हैं, जिसे किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। यदि हमारे समाज के गरीबों का शोषण होता है, तो उसका जवाब हम जूते से देंगे। हमें जूता और डंडा मजबूत करना होगा। अति पिछड़ा संयुक्त संघर्ष मोर्चा साल में 5 अक्टूबर को लठ पूजन करता है। वह ऐसे लोगों के लिए ही करता है, जो हमारी बहन-बेटियों या हमारे समाज के गरीबों का शोषण करते हैं। हमने उन्हें बता दिया है कि हम एकजुट हो गए हैं और हम अब शोषण सहन नहीं करेंगे। अन्य समाज के लोग आपके पास आएंगे और वोट मांगेंगे। आप सभी एकजुट होकर कार्य करें।
अति पिछड़ों का वजूद खत्म करना चाहते हैं राजनैतिक दल
कुछ पार्टियां एवं समाज के लोगों की सोच है कि अति पिछड़ी जातियां इनकी गुलाम हैं। अब गुलामी नहीं रण होगा। हम अपने हक के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। भाजपा पदासीन सांसद, विधायक या मंत्री हमेशा हमारा शोषण करते रहे। जब हम अपनी हिस्सेदारी मांगने की बात करते हैं तो उनके पास अनेकों बहाने होते हैं। हक मिलने तक यह लडाई जारी रहेगी। शिविर को जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र पाल एड., कीरत पाल सैनी, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य, जगदीश पांचाल, पूर्व जिलाध्यक्ष रामपाल सिंह पाल, वरिष्ठ नेता हरेंद्र पाल, जिलाध्यक्ष शिवकुमार पाल, ब्लॉक अध्यक्ष महकसिंह पाल, नरेंद्र सैनी प्रधान, मंडल अध्यक्ष दिनेश पाल, युवा नेता संजीव प्रजापति, विनयपाल प्रमुख, महासचिव विकास कश्यप आदि ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर सुक्रमपाल कश्यप, श्याम कश्यप, राजेश प्रजापति,युवा नेता पवनपाल, भरत पाल, विपिन प्रजापति, पटवारी राजेश प्रजापति, धर्मेंद्र सैनी, अनिल पाल, रणवीर सैनी, राजकुमार प्रजापति, प्रभारी इन्दरमल प्रजापति आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. महावीर सिंह सैनी व संचालन प्रभारी कानूनगो सुखपाल कश्यप ने किया।