नई दिल्ली। एलियन के बारे में कोई ना कोई खबर आती है लेकिन (Aliens News) अब एलियंस के बारे में कर्इं बड़े खुलासे हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि दूसरे ग्रह और वहां जीवन की संभावनाओं को लेकर वैज्ञानिक काफी समय से रिसर्च कर रहे हैं। ( (Take Back Earth) दूसरे ग्रह पर रहने वाले लोगों को लेकर भी लगातार बातें होती रहती हैं। यूएफओ देखे जाने और उससे जुड़े फैक्ट्स को लेकर भी अपडेट्स सामने आती हैं। इसी बीच एक यूएफओ एक्सपर्ट ने ऐसा दावा किया है, जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे। इनका कहना है कि एलियंस की नजर सिर्फ हमारे ऊपर ही नहीं हमारे रिप्रोडक्टिव सिस्टम पर भी है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यूएफओ और एलियन एक्सपर्ट कोलिन सॉन्डर्स का दावा है कि एलियंस अब इंसानों के रिप्रोडक्टिव सिस्टम में भी दखल दे रहे हैं क्योंकि उनका लक्ष्य है इंसानों की तरह दिखने वाले हाईब्रिड एलियंस की फौज तैयार करना। उनका प्लान है कि इस तरह के हाईब्रिड एलियंस के जरिये वे धरती को अपने कब्जे में कर लेंगे क्योंकि इंसान इसे बर्बाद कर रहे हैं। गौरतलब हैं कि एलियंस के बारे में हमारे धर्मों के पवित्र ग्रन्थों में हजारों साल पहले लिखा हुआ है कि पृथ्वी के अलावा भी सैकड़ों अन्य ग्रहों पर जीवन है, जिसका उल्लेख पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने अपने सत्संगों में अनेक बार किया है।
घर में होंगे एलियन, हमें खबर नहीं होगी | Aliens News
रिपोर्ट के अनुसार इंसानों को एलियंस के इस प्लान की बिल्कुल खबर नहीं है लेकिन वे हाईब्रिड रेस के कॉन्सेप्ट पर काम कर रहे हैं। ऐसे में थोड़े दिनों बाद हो सकता है कि हमारे घर का ही कोई सदस्य एलियन हो, लेकिन हम उसे पहचान नहीं पाएंगे। कोलिन ने अपने एक्सपीरियंस पर आधारित एक किताब भी लिखी है, जिसमें उन्होंने बताया है कि ये हाईब्रिड एलियंस हमारी ही तरह दिखते हैं। ऐसे में हम उन्हें पहचान नहीं सकते। उनका ये भी कहना है कि जो एलियंस के द्वारा किडनैप किए जाने की बात कहते हैं, वो भी उनके प्लान का हिस्सा है। वे धरती से लोगों को ले जाते हैं और फिर वहां एक टेबल पर लिटाकर उनके स्पर्म और एग्स निकाल लिए जाते हैं।
एलियन के बारे में पूज्य गुरु ने पहले ही कर दिए थे वचन | Aliens News
एलियंस के बारे में हमारे धर्मों के पवित्र ग्रन्थों में हजारों साल पहले लिखा हुआ है कि पृथ्वी के अलावा भी सैकड़ों अन्य ग्रहों पर जीवन है, जिसका उल्लेख पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने अपने सत्संगों में अनेक बार किया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।