Canada Election Results 2025 Live Update: कनाडा चुनाव में चौंकाने वाले नतीजे, देखिये किसकी बन रही सरकार?

Canada Elections Result 2025
Canada Elections Result 2025 Live Update: कनाडा चुनाव में चौंकाने वाले नतीजे, देखिये किसकी बन रही सरकार?

Canada Election Results 2025 Live Update: ओटावा। कनाडा की लिबरल पार्टी ने एक बार फिर सत्ता में वापसी कर इतिहास रच दिया है। यह चौथी बार है जब पार्टी ने देश में सरकार बनाने का अवसर प्राप्त किया है। इस विजय का श्रेय प्रधानमंत्री मार्क कार्नी (Mark Carney) के सशक्त नेतृत्व को दिया जा रहा है, जिन्होंने शुरुआती कठिन परिस्थितियों के बावजूद पार्टी को विजय पथ पर अग्रसर किया। Canada Elections Result 2025

वर्ष 2024 की शुरुआत में लिबरल पार्टी की स्थिति कमजोर मानी जा रही थी, किंतु अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कनाडा-विरोधी बयानों और टैरिफ नीति ने वहां की जनता में राष्ट्रवाद की भावना को उभार दिया। इसी जनसमर्थन ने लिबरल पार्टी को अप्रत्याशित सफलता दिलाई। कंज़र्वेटिव पार्टी के नेता पियरे पोलीवरे ने अपनी हार स्वीकार कर प्रधानमंत्री मार्क कार्नी को बधाई दी। कार्नी ने जीत की घोषणा करते हुए कहा, “हम अपने देश को स्वतंत्र और सशक्त भविष्य की ओर ले जाएंगे।”

अब तक की जानकारी के अनुसार, लिबरल पार्टी ने 146 सीटों पर जीत दर्ज की है और 22 सीटों पर आगे चल रही है। इस प्रकार पार्टी कुल 168 सीटों तक पहुँच सकती है, जो बहुमत के निकट है। बहुमत के लिए 172 सीटों की आवश्यकता होती है। Canada Elections

पिछले कार्यकाल में लिबरल पार्टी के पास 152 सीटें थीं | Canada Elections Result 2025

पिछले कार्यकाल में लिबरल पार्टी के पास 152 सीटें थीं। वहीं, कंज़र्वेटिव पार्टी ने 128 सीटें जीती हैं और 16 पर बढ़त बनाए हुए है। एनडीपी नेता जगमीत सिंह न केवल अपनी सीट हार चुके हैं, बल्कि उनकी पार्टी भी कमजोर स्थिति में आ गई है। खालिस्तान समर्थक रुख और भारत-विरोधी बयानों के कारण आलोचना झेल रहे सिंह की पार्टी को इस बार केवल चार सीटों पर जीत मिली है और तीन सीटों पर बढ़त है। यह संख्या पिछले कार्यकाल की 24 सीटों से कहीं कम है।

पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के पद त्यागने के बाद मार्क कार्नी को पार्टी की कमान सौंपी गई थी। अर्थशास्त्र में गहरी समझ रखने वाले कार्नी पूर्व में ब्रिटेन और कनाडा के केंद्रीय बैंक के गवर्नर रह चुके हैं। उनके व्यवहारिक दृष्टिकोण और स्पष्ट नेतृत्व शैली ने पार्टी में नई ऊर्जा भर दी। इस चुनावी परिणाम से यह स्पष्ट हो गया है कि कनाडा की जनता ने न केवल ट्रंप की धमकियों का जवाब दिया है, बल्कि एक स्थिर और आत्मनिर्भर नेतृत्व को भी चुना है, जो राष्ट्रीय हितों की रक्षा करने में सक्षम है। Canada Elections Result 2025

Khawaja Asif: पहलगाम आतंकी हमला मामले में भारत ने की पाक रक्षा मंत्री पर ये सख्त कार्रवाई