Rajasthan News: राजस्थान में दिल दहला देने वाला हादसा! बस चालक का अमानवीय रूप!

Rajasthan News
Rajasthan News: राजस्थान में दिल दहला देने वाला हादसा! बस चालक का अमानवीय रूप!

पिछले टायर से कुचला गया कंडक्टर, चालक ने सैकड़ों मील दूर जाकर रोकी बस

Rajasthan Shocking News: श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। श्रीगंगानगर में कोडा चौक से राठौड ट्रेवल्स की अजमेर रूट पर चलने वाली एक बस का कंडक्टर कल शनिवार शाम को सूरतगढ़ रोड नेशनल हाईवे पर सदर थाना अंतर्गत होमलैंड सिटी के पास गिर गया और पिछले टायर से कुचला गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मगर बस के चालक बहादरसिंह ने बस को नहीं रोका। वह बस को लेकर सैंकड़ों किलोमीटर दूर अजमेर आज सुबह पहुंच गया। Rajasthan News

उधर, मौके पर मृत मिले पड़े कंडक्टर के शव को लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया। पहचान होने पर पुलिस ने परिवार वालों को सूचना दी जो आज सुबह श्रीगंगानगर पहुंचे। यह बहुत ही दिल को दहला देने वाला हादसा है कि चालक ने अपने ही बस के परिचालक के लिए बस को घटनास्थल पर रोकना उचित नहीं समझा। यहां तक कि उसने ट्रेवल्स कंपनी के मालिकों को भी सूचना नहीं दी। सदर थाना प्रभारी सीआई सुभाष बिश्नोई ने कहा कि बड़ी हैरानी की बात है कि इस ट्रेवल्स कंपनी के मालिकों ने ऐसे चालक अपनी बसों पर रखे हुए हैं।

राठौड ट्रेवल्स की बस चालक पर मुकदमा दर्ज |  Rajasthan News

मृतक परिचालक हंसराज मीणा (49) निवासी घुघरों की घाटी,जयपुर रोड अजमेर की लाश आज पोस्टमार्टम करवाने के बाद पुलिस ने परिवार वालों के सुपुर्द कर दी। उसके भाई जितेंद्र मीणा द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर राठौड ट्रेवल्स की बस (एआर 01डब्ल्यू 2444) के चालक बहादरसिंह पर लापरवाही के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। जितेंद्र मीणा ने बताया कि उसका भाई हंसराज पिछले 5 वर्षों से राठौर ट्रेवल्स की श्रीगंगानगर- अजमेर रूट पर चलने वाली बस में कंडक्टर था। कल शाम 5:30 कोडा चौक से उक्त बस अजमेर के लिए रवाना हुई।

होमलैंड सिटी के पास हंसराज बस में सवारियां बैठा रहा था, तभी खिड़की खुली होने के कारण वह बाहर गिर गया और पिछले टायर से कुचला गया। चालक ने बस को नहीं रोका। वह बस चलता रहा। टायर से कुचले गए उसके भाई को लोगों ने संभाला और जिला अस्पताल पहुंचाया,जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। थाना प्रभारी सीआई सुभाष बिश्नोई ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची। मृतक के पहने कपड़ों में मिले कागजातों से उसकी पहचान हंसराज के रूप में हुई। तुरंत ही उसके परिवार वालों को सूचना दी गई। आज सुबह उसका भाई तथा परिवार के अन्य लोग श्रीगंगानगर पहुंचे। परिवार जनों ने बताया कि हंसराज अविवाहित था।

चालक ने घटनास्थल पर ही बस को नहीं रोका

इस हादसे में सबसे हैरान और परेशान करने वाली बात यह है कि चालक ने घटनास्थल पर ही बस को नहीं रोका बल्कि पूरे अजमेर रूट पर वह बस चलाता रहा। उसे जरा भी चिंता नहीं हुई की परिचालक होमलैंड सिटी के पास बस से गिर गया है और टायर से कुचला भी गया है। वह बस को श्रीगंगानगर से सैकड़ो किलोमीटर दूर अजमेर तक ले गया। पुलिस के मुताबिक चालक ने इस हादसे की सूचना ट्रेवल्स कंपनी के मालिकों को भी दी या नहीं, इसका अभी पता नहीं चला है।

पुलिस ने कहना कि न केवल चालक को काबू कर पूछताछ की जाएगी बल्कि ट्रेवल्स कंपनी के मालिकों से भी पूछताछ होगी की उन्होंने ऐसे व्यक्तियों को चालक कैसे रखा हुआ है। पुलिस ने कहा कि-घटना स्थल पर बस को रोकने से चालक को किसी प्रकार की अपने साथ अनहोनी होने की आशंका थी तो उसे कम से कम तुरंत ट्रेवल्स कंपनी के मालिकों को तो सूचना देनी चाहिए थी ताकि वे मौके पर जाकर परिचालक हंसराज को संभालते।

ट्रेवल्स कंपनी के मालिक भी ना तो घटना स्थल पर आए और ना ही रात को अस्पताल में। इससे जाहिर होता है कि चालक ने उनको भी नहीं सूचना दी की परिचालक हंसराज के साथ कोई हादसा हो गया है। दुर्घटना के इस मामले की जांच हवलदार गुलाब सिंह द्वारा की जा रही है। Rajasthan News

Social Media News: सोशल मीडिया पर फैला रहा था दहशत, गिरफ्तार!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here