ICC Champions Trophy: पाकिस्तान को झटका, चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर आईसीसी का बड़ा फैसला!

ICC Champions Trophy

ICC Champions Trophy 2025: भारत की आपत्ति के बाद आईसीसी का फैसला

इस्लामाबाद (एजेंसी)। अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में चैम्पियंस ट्रॉफी होनी है। इसको लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने टूर्नामेंट की ट्रॉफी को पाकिस्तान भेज दिया है। यह ट्रॉफी गत दिवस इस्लामाबाद पहुंची। मगर इसी बीच पाकिस्तान को एक तगड़ा झटका लगा। वो इस ट्रॉफी को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) नहीं भेज सकेंगे। ICC Champions Trophy

Gold-Silver Price Today: सोना और चांदी और सस्ती हुई, इतनी गिर गई कीमतें!

दरअसल, पाकिस्तान सरकार ने योजना बनाई थी कि वो इस ट्रॉफी को 16 से 24 नवंबर के बीच पूरे देश में घुमाएगा। इसे दुनिया की दूसरी सबसे ऊंटी पर्वत चोटी के-2 पर भी ले जाया जाएगा। साथ ही इसे पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के तीन शहरों स्कार्दु, मुर्री और मुजफ्फराबाद में भी ले जाने का फैसला किया गया था। मगर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की आपत्ति के बाद आईसीसी ने इस पर संज्ञान लिया है। साथ ही पाकिस्तान को यह आदेश दिया है कि यह ट्रॉफी अब पीओके नहीं जाएगी। Champions Trophy

भारत-पाक मैचों को लेकर केन्द्र सरकार की नीति का पालन होगा: राजीव शुक्ला

इस बीच बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी राजीव शुक्ला ने भी पीसीबी की टेंशन और बढ़ा दी है। एक खास बातचीत में राजीव शुक्ला ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा हमारी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है। चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर जो विवाद चल रहा है, उसमें हम अपना पक्ष पहले ही साफ कर चुके हैं। भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर बीसीसीआई का नियम स्पष्ट है। जो केंद्र सरकार की नीति है, हम उसका पालन करेंगे। हमारे खिलाड़ियों की सुरक्षा हमारे लिए सबसे ज्यादा जरूरी है और हमने यह बात आईसीसी के सामने भी रख दी है। भारत और पाकिस्तान राजनीतिक तनाव के कारण द्विपक्षीय सीरीज भी नहीं खेलते हैं। दोनों देश केवल आईसीसी और एशियाई क्रिकेट परिषद के इवेंट में एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हैं। भारतीय टीम ने आखिरी बार साल 2006 में पाकिस्तान का दौरा किया था।

ये टीमें लेंगी भाग | ICC Champions Trophy

चैंपियंस ट्रॉफी में आठ टीमों को भाग लेना है। इनमें अफगानिस्तान, आॅस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। टीमों को चार-चार के दो ग्रुपों में प्रतिस्पर्धा करनी है, जिसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल खेला जाएगा। पीसीबी ने 19 फरवरी से 9 मार्च तक पूरे चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान में करने का फैसला किया है। सुरक्षा व्यवस्था को आसान बनाने के लिए भारत के सभी मैच लाहौर में आयोजित करने का प्रस्ताव दिया है, जो भारतीय सीमा के पास का शहर है। भारत ने 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के बाद से पाकिस्तान में कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। भारत पिछले साल एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं गया था और उसके मैच श्रीलंका में खेले गए थे। हालांकि, पाकिस्तान की टीम वनडे विश्व कप 2023 खेलने के लिए भारत आई थी। ICC Champions Trophy

Haryana News: 23 करोड़ का ‘अनमोल’ हर रोज खाता है सूखे मेवे व उच्च कैलोरी वाला खाना!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here