Google News: भारत के प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने गूगल पर 7000 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाते हुए आरोप लगाया है कि गूगल ने अपनी लोकप्रिय मोबाइल आॅपरेटिंग सिस्टम, एंड्रॉयड के माध्यम से भारतीय मोबाइल ऐप डेवलपर्स के साथ गलत व्यवहार किया है। सीसीआई ने कहा कि गूगल ने एंड्रॉयड के लिए अपनी पेटेंट लाइसेंसिंग योजनाओं को गलत तरीके से लागू किया है। इससे भारतीय ऐप डेवलपर्स को गूगल के ऐप स्टोर पर अपनी ऐप्स को लिस्ट करने के लिए अधिक शुल्क देने पड़ा है। सीसीआई ने यह भी कहा कि गूगल ने भारतीय ऐप डेवलपर्स को अपने मोबाइल डिवाइसों पर गूगल के ऐप्स को प्री-इंस्टॉल करने के लिए मजबूर किया है।
वहीं गूगल ने सीसीआई के फैसले को चुनौती दी है। कंपनी ने कहा है कि वह भारतीय प्रतिस्पर्धा कानूनों का पालन करती है। लेकिन गूगल पर 7000 करोड़ रुपये का जुर्माना भारत में एक बड़ा जुर्माना है। इससे गूगल की भारतीय बाजार में स्थिति कमजोर हो सकती है। Google News
क्यों लगा गूगल पर 7000 करोड़ रुपये का जुर्माना | Google News
- यह जुर्माना भारत के प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने लगाया है।
- जुर्माना गूगल की लोकप्रिय मोबाइल आॅपरेटिंग सिस्टम, एंड्रॉयड के माध्यम से भारतीय मोबाइल ऐप डेवलपर्स के साथ गलत तरीके से व्यवहार करने पर लगाया गया है।
- सीसीआई के फैसले को गूगल ने चुनौती दी है।
- जुर्माना से गूगल की भारतीय बाजार में स्थिति कमजोर हो सकती है।