अवैध शराब फैक्ट्री मामले में एसएचओ निलंबित, एसपी सहित चार को नोटिस

Sirsa News

पंजाब के वित्त आयुक्त ए. वेनू प्रसाद व आबकारी आयुक्त पंजाब रजत अग्रवाल ने किया दौरा (SHO Suspended )

  • जांच में जुटी पुलिस, कहा- पता लगाएंगे कहां-कहां बेची गई शराब

  • मिलीभगत वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा: अग्रवाल

  • एक एसपी, दो डीएसपी व सीआईए इंचार्ज को कारण बताओ नोटिस जारी

सच कहूं/खुशवीर तूर पटियाला। राजपुरा में पकड़ी गई नकली शराब फैक्ट्री में बुधवार को पंजाब के वित्त आयुक्त ए. वेनू प्रसाद व आबकारी आयुक्त पंजाब रजत अग्रवाल ने दौरा कर जांच की, वहीं मामले में सीटी राजपुरा के एसएचओ को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जबकि एसपी जांच और डीएसपी जांच, डीएसपी राजपुरा के अलावा सीआईए स्टाफ के इंचार्ज को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

अधिकारियों ने दावा किया कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। प्रसाद ने कहा कि आबकारी विभाग ेने एक्स्ट्रा न्यूटर्ल ईथानोल को फैक्ट्रियों में भेजने के लिए होने वाली चोरी रोकने के लिए ईएनए की ढुलाई में लगे वाहनों पर सील व जीपीआरएस प्रणाली पहले ही लागू की जा चुकी है। विभाग द्वारा नई रणनीति भी तैयार की गई है, ताकि किसी भी गड़बड़ी को तुरंत नकेल कसी जा सके। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ऐसा भी हो सकता है कि राजपुरा और शंभू क्षेत्र हरियाणा के साथ सटा होने के कारण और ईएनए की ढुलाई पर सख्ती के बाद फैक्ट्री लगाई गई हो। उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच जारी है और यह भी पता लगाया जाएगा कि यह शराब कहां-कहां सप्लाई की गई। उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि यह फैक्ट्री नई ही लगाई गई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।