पुलिस सुरक्षा से कैदी फरार मामले में 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड
कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। कैथल के गांव पाई में कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा (Deepender Singh Hooda) के हेलिकॉप्टर की सुरक्षा में कोताही बरतने पर पुलिस अधिकारी पर गाज गिरी है। कैथल एसपी राजेश कालिया ने पुंडरी थाने के एसएचओ रामनिवास को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। Kaithal News
बता दे कि एसपी कैथल राजेश कालिया ने जिले में शनिवार को घटित हुए लापरवाही के दो अलग-अलग मामलों में तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। दूसरे मामले में कैदी के फरार होने पर एसआई जयभगवान व कांस्टेबल गुरविंद्र पर कार्रवाई करते हुए सस्पेंड किया है। इसके साथ ही इस मामले में होम गार्ड जवान गुरप्रीत पर कार्रवाई करने के लिए संबंधित विभाग को पत्र लिखा है।
हेलीकॉप्टर सुरक्षा को लेकर कोई सुरक्षा कर्मी नही पहुंचा | Kaithal News
गौरतलब है कि गत शनिवार को कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा करोड़ा गांव में पूंडरी के कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उनका हेलिकॉप्टर पाई के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के मैदान में उतारा गया था। बताया जा रहा है गुप्तचार विभाग ने रिपोर्ट दी थी कि हेलिकॉप्टर की सुरक्षा में पूंडरी थाना से एक भी सुरक्षा कर्मी नहीं भेजा गया। जिस कारण काफी संख्या में लोगों की भीड़ हेलिकॉप्टर के पास पहुंच गई थी।
ऐसे में उनके हेलिकॉप्टर के पायलट को उड़ान भरने में काफी दिक्कत हुई। इस मामले में गुप्तचर विभाग की ओर से ही हेलिकॉप्टर की सुरक्षा में कोताही बरतने की जानकारी एसपी कार्यालय को मिली है। बता दें कि वीआइपी ड्यूटी में कोताही बरतने को लेकर थाना प्रभारी एसएचओ रामनिवास को दूसरी बार निलंबित किया गया है।
पुलिस सुरक्षा में से कैदी हुआ फरार, एसआई सस्पेंड
एसआई व कांस्टेबल पर की गई कार्रवाई के दूसरे मामले में शनिवार को सीवन गेट से एक कैदी फरार हुआ था। इस मामले में पुलिस कर्मियों को चकमा चेकर ट्रांसफार्मर चोर फरार हो गया था। यह कैदी पिछले कई महीनों से ट्रांसफार्मर चुराने के आरोप में कैथल जिला जेल में बंद था। पुलिस ने कैदी को कैथल की अदालत में ही चोरी के किसी दूसरे मामले में पेश करना था। जानकारी अनुसार करीब छह महीने पहले से पंजाब का पातड़ा निवासी विक्रम ट्रांसफार्मर चोरी के मामले में जिला जेल में बंद था। उसे पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट के तहत अदालत में पेश करना था। परंतु इससे पहले ही उसने पुलिस को चकमा दिया व वह भाग गया। Kaithal News
सांसद दीपेंद्र हुड्डा (Deepender Singh Hooda) के हेलिकॉप्टर की सुरक्षा में कर्मी न भेजने और कैदी को अदालत में पेश करने वाले पुलिस कर्मियों की ओर से ड्यूटी में लापरवाही की गई है। इस लापरवाही के चलते ही पूंडरी थाना प्रभारी रामनिवास व एसआई जयभगवन और कांस्टेबल गुरविंद्र को सस्पेंड किया गया है। जबकि होमगार्ड गुरप्रीत पर कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को पत्र भेजा।
– राजेश कालिया, एसपी, कैथल।
यह भी पढ़ें:– पंजाब कॉलोनी की ओर जाने वाली सड़क पर सीवरेज व्यवस्था बदहाल, सीवरेज के पानी से लोग परेशान