भटिंडा का एसएचओ गनमैन सहित गिरफ्तार

Arrest

सोना लूटने व नजायज हिरासत में रखने के आरोप, पुलिस ने किया मामला दर्ज

  • शिकायतकर्ता का मित्र दुबई से लेकर आया था सोना

बठिंडा (सच कहूँ/ अशोक वर्मा)। दो किलो के करीब सोना लूटने तथा धमकियां देने के इलावा नाजायज हिरासत में रखने के आरोपों सहित थाना सदर बठिंडा पुलिस ने थाना मौड़ के एसएचओ खेमचंद पराशर सहित तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने एसएचओ, उसके गनमेन अवतार सिंह तथा एक प्राइवेट व्यक्ति अनूप ग्रोवर के खिलाफ धारा 365, 384,506 तथा 120 बी के तहित मुकदमा दर्ज किया है। तुरंत प्रभाव से आरोपी एसएचओ सब इंस्पेक्टर खेमचंद प्राशर और हवलदार अवतार सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। इससे पहले जिला पुलिस पर नशों की तस्करी में शामिल होने या तस्करों की पनाह देने तथा भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं पर दिनदहाड़े सोने की कथित लूट में एक मुख्य थाना अधिकारी तथा उसके सुरक्षा गार्ड का शामिल होना पुलिस डिर्पाटमेंट के नाम पर एक धब्बा है।

शिकायतकर्ता मोहम्मद रफीक पुत्र गनीखान निवासी गांव शेरानी जिला नागौर राजस्थान ने थाना सदर पुलिस को बताया था कि वो 26 सितंबर को वह अपने मित्रों लियाकत शेरानी पुत्र गुलाब मोहम्मद, मौहम्मद यूनिस पुत्र अहमद अली के साथ अपने मित्र मोहम्मद इमरान जो दुबई से आया था, को बोलेरो गाड़ी पर अमृतसर से लाकर वापिस पहुंच रहे थे तो गांव बहमण दीवाना के पास च्वाइस ढाबे के नजदीक पहुंचे तो एक काले रंग की इनोवा खड़ी थी।

उस गाड़ी से निकले पुलिस कर्मचारी केसी पाराशर ने उनकी गाड़ी में संदिग्ध सामान होने की बात बोलते हुए तलाशी लेने को कहा। इस दौरान उनके पीछे आॅल्टो कार में अवतार सिंह तथा अनूप ग्रोवर भी पहुंचे, जिन्होंने मिलकर उन्हें डराना धमकाना शुरू कर दिया। ये लोग उन्हें थाना मौड़ ले गए जहां चार घंटे उन्हें बैठाकर रखा गया।

शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका मित्र दुबई से करीब सवा दो किलो सोना लाया था। आरोपियों ने उनकी गाड़ी से निकालकर कार में रख लिया जिसको अनूप ग्रोवर लेकर चला गया। उन्होंने बताया कि उन्हें डरा धमकाकर वापस भगा दिया गया जिसके बाद वह थाना सदर पुलिस के पास आए हैं।

पाराशर तथा ग्रोवर की मित्रता

पता चला है कि सोना लूटने के मामले में शामिल एसएचओ फरीदकोट का रहने वाला है। उसके पिता शहर के एक मंदिर के पुजारी हैं जिनका शहर में काफी मान-सम्मान है। इसी तरह ही अनूप ग्रोवर भी फरीदकोट का निवासी है जिसकी पाराशर से काफी नजदीकी बताई जा रही है। अनूप ग्रोवर का संबंध यूथ नेता के रूप में एक राजनीतिक पार्टी के साथ भी बताया जाता है परंतु इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

खिलौनों में सोना छुपाकर लाने की चर्चा

एसएचओ मौड़ तथा उसके साथियों द्वारा कथित तौर पर लूटा सोना एक खिलौने में फिट किया हुआ था। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने सीधे तौर पर तो कुछ नहीं कहा लेकिन इस तरह छुपा कर लेकर आने से सोने को लेकर कई तरह की चर्चा है। माना जा रहा है कि पुलिस अगली जांच के लिए मामला आयकर विभाग या फिर ईडी को सौंप सकती है।

सोना व इनोवा बरामद

थाना सदर पुलिस ने खेमचंद पाराशर तथा उसके साथियों द्वारा लूटा सोना तथा प्रयोग की काले रंग की इनोवा बरामद कर लिया है। थाना सदर के एसएचओ सब इंस्पेक्टर हरनेक सिंह का कहना था कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि इनोवा एसएचओ की है लेकिन अभी उसके नाम पर नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि लूटा हुआ सोना भी बरामद कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि मुजरिमों को रविवार को अदालत में पेश किया जाएगा। सीनियर पुलिस कप्तान बठिंडा डॉ. नानक सिंह का कहना था कि आरोपियों से इस मामले से संबंधित हर एंगल की गहराई से जांच की जाएगी क्योंकि मामला काफी संगीन तथा पुलिस अधिकारी से जुड़ा हुआ है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।