बराड़ा थाने के एसएचओ निरीक्षक गिरफ्तार! एक दिन पहले ही गणतंत्र दिवस पर हुए थे सम्मानित

Kairana News
Kairana News: गैंगस्टर आफताब उर्फ ताबू तमंचे के साथ 'काबू'

हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई

Haryana Anti Corruption Bureau: बराड़ा (सच कहूँ न्यूज़)। हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (Haryana Anti Corruption Bureau) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बराड़ा थाने के एसएचओ निरीक्षक गुलशन को रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। हैरानी की बात यह है कि एक दिन पहले ही गुलशन को उनके “उत्कृष्ट कार्यों” के लिए गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया गया था। यह सम्मान उन्हें विमुक्त घुमंतू जाति विकास बोर्ड, हरियाणा के उपाध्यक्ष जसवंत पठानिया द्वारा दिया गया था।

ऐसे खुला भ्रष्टाचार का मामला:

शिकायतकर्ता नरेंद्र कुमार ने ACB को जानकारी दी कि उनके दोस्त राजकुमार, जो ट्रांसपोर्ट व्यवसायी हैं, की गाड़ियों को थाना क्षेत्र से गुजरने के दौरान निरीक्षक गुलशन बेवजह रोकते थे। गुलशन ने हर गाड़ी से 200 रुपये प्रति चक्कर या 2,000 रुपये मासिक रिश्वत की मांग की। इतना ही नहीं, उन्होंने पहली किश्त के रूप में 30,000 रुपये तुरंत जमा करने का दबाव भी बनाया।

रंगे हाथ हुए गिरफ्तार

एसीबी ने शिकायत के आधार पर ऑडियो सबूतों की जांच की और योजना बनाकर निरीक्षक गुलशन को 30,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया कि गुलशन लंबे समय से इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त थे। एसीबी के डीएसपी कमलजीत का कहना है कि थानाप्रभारी गुलशन के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत मिली थी, शिकायत के आधार पर जाल बिछा कर गुलशन को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

यह घटना न केवल एक व्यक्ति के भ्रष्टाचार का मामला है, बल्कि यह पूरे पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली और नैतिकता पर सवाल खड़े करती है। एक ओर जहां पुलिस को जनता की सेवा और सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है, वहीं दूसरी ओर ऐसी घटनाएं पुलिस की साख को गिरा रही हैं। गणतंत्र दिवस पर “उत्कृष्ट कार्यों” के लिए सम्मानित होने के अगले ही दिन एक पुलिस अधिकारी का रिश्वत लेते पकड़ा जाना, सम्मान वितरण प्रक्रिया पर भी सवाल खड़े करता है। कि, क्या वाकई ऐसे अधिकारियों की योग्यता और नैतिकता की ठीक से जांच होती है? Anti Corruption Bureau

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here