पुलिस अधीक्षक ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच भी कराई जाएगी (SHO Line Spot)
हिसार (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के फतेहाबाद सदर पुलिस थाना प्रभारी को निजी बीमा कंपनी में इंश्योरेंस एडवाइजर पत्नी से बीमा करवाने के लिए दबाव बनाने के आरोप में लाइन हाजिर (SHO Line Spot) कर दिया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह को शिकायत मिली थी कि एसएचओ प्रहलाद सिंह टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में एडवाइजर के रूप में कार्यरत पत्नी अनिला से बीमा करवाने के लिए अपने क्षेत्र के लोगों पर दबाव डाल रहे थे। अनिला को पिछले साल की 31 दिसंबर तक टारगेट पूरा करना था और मिला टारगेट पूरा करने पर उन्हें विदेश टूर का आॅफर मिलना था। वह टारगेट उन्होंने पूरा भी किया। पुलिस अधीक्षक ने शिकायत मिलने पर कार्रवाई का आदेश जारी किया और प्रहलाद सिंह को लाइन हाजिर करते हुए उनकी जगह इंस्पेक्टर वीरेंद्र को फतेहबाद सदर पुलिस थाना का एसएचओ लगाया गया है।
- पुलिस अधीक्षक ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच भी कराई जाएगी।
- इस बीच एसएओ ने खुद पर लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है
- वह जांच के दौरान जांच अधिकारी के समक्ष अपना पक्ष रखेंगे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।