डीएम-एसपी ने कैराना पहुंचकर कांवड़ मार्ग का किया गहन निरीक्षण
- मातहतों को कांवड़ यात्रा की तैयारियां समय से मुकम्मल करने के दिए निर्देश | Kairana News
कैराना (सच कहूँ/संदीप इन्सां)। Kairana News: कांवड़ यात्रा के मद्देनजर डीएम व एसपी ने यूपी-हरियाणा बॉर्डर तक कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान मातहतों को कांवड़ यात्रा सकुशल सम्पन्न कराए जाने हेतु की जा रही तैयारियां को मुकम्मल करने के निर्देश दिए गए। गुरुवार को जिलाधिकारी रवींद्र सिंह व एसपी अभिषेक झा कांवड़ मार्ग का निरीक्षण करते हुए कैराना पहुंचे। जहां पर उन्होंने श्रावण मास में प्रारंभ होने जा रही कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत हरियाणा बॉर्डर तक तैयारियों का जायजा लिया। Kairana News
इस दौरान मार्ग पर साफ-सफाई और सड़कों की हालत को परखा गया तथा यमुना घाट पर कांवड़ियों के स्नान के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी की। डीएम ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान इस वर्ष भी काफी कांवड़ियों के क्षेत्र से आवागमन की उम्मीद है, जिसे लेकर सभी विभागों के साथ में बैठक की जा रही है। कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने हेतु कार्य योजना बनाई गई है और तैयारियां चल रही है। समय से तैयारियां पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया है। Kairana News
उन्होंने कहा कि कुछ जगहों पर कांवड़ मार्ग पर अतिरिक्त कार्य की आवश्यकता नजर आई है। साफ-सफाई को बेहतर ढ़ंग से कराने और मार्ग को यथाशीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। एसपी अभिषेक ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहेंगे, जिसके लिए खाका तैयार किया गया है। अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा। इस दौरान एडीएम संतोष कुमार, एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह कसाना, प्रभारी बीडीओ राहुल कुमार समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। Kairana News
यह भी पढ़ें:– New Criminal Laws: नया कानून लागू: जानें, किस मामले में अब कितनी जेल की सजा काटनी होगी?