शिवसेना का UPA पर तंज, कांग्रेस को बताया NGO, राहुल गांधी की नेतृत्व क्षमता पर उठाए सवाल

shiv sena

नई दिल्ली। शिवसेना ने अपने संपादकीय सामना के जरिए इशारों-इशारों में विपक्ष पर हमला बोला है। वहीं कांग्रेस को लेकर बड़ी बात कह डाली। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए कांग्रेस को लेकर ऐसा बयान दे डाला जिसके कांग्रेस पार्टी की चिंता बढ़ जाएगी। एक तरफ जहां शिवसेना ने संपादकीय में परोक्ष रुप से यूपीए का नेतृत्व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार को सौंपने की वकालत कर डाली। तो दूसरी ओर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की नेतृत्व क्षमता को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। इतना ही नहीं शिवसेना ने यूपीए को एनजीओ बता डाला। ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि शिवसेना के इस कदम का असर महाराष्ट्र में महाविकास अघाडी सरकार पर पड़ता है या नहीं। आपको बता दें कि महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने मिलकर सरकार का गठन किया है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।