पारा शून्य तक पहुंचा
चंडीगढ़ (एजेंसी)। पश्चिमोत्तर सहित समूचा उत्तर भारत शीतलहर तथा पाले के कारण प्रचंड शीतलहर की चपेट में है जिससे करनाल तथा कई अन्य स्थानों का पारा शून्य डिग्री तक नीचे चला गया।मौसम केन्द्र के अनुसार क्षेत्र में अगले 48 घंटों तक कुछ स्थानों पर प्रचंड शीतलहर तथा पाले और कहीं- कहीं घने कोहरे के आसार हैं।चंडीगढ़ में रात इस मौसम की सबसे ठंडी रात रही तथा पारा लुढ़ककर चार डिग्री रह गया ।करनाल का पारा शून्य डिग्री ,आदमपुर शून्य के समीप ,लुधियाना एक डिग्री ,हिसार ,अमृतसर ,हलवारा,नारनौल का पारा क्रमश: दो डिग्री रहा। रोहतक ,अमृतसर ,सिरसा का पारा क्रमश: तीन डिग्री , चंडीगढ़ तथा अंबाला ,पटियाला क्रमश: चार डिग्री सहित हरियाणा और पंजाब में कड़ाके की ठंड का प्रकोप बना हुआ है तथा तापमान शून्य से पांच डिग्री तक दर्ज किये गये।
दिल्ली का पारा चार डिग्री
दिल्ली का पारा चार डिग्री ,श्रीनगर शून्य से कम पांच डिग्री , जम्मू तीन डिग्री रहा । हिमाचल प्रदेश के जनजातीय क्षेत्र प्रचंड शीतलहर की चपेट में हैं तथा लाहुल स्पीति ,चंबा ,किन्नौर कांगड़ा के ऊंचाई वाले इलाकों में प्राकृतिक जलस्रोतों की उपरी परत जमने लगी है जिससे लोगों को पानी की दिक्कत पैदा हो गयी है। शिमला मैदानी इलाकों से गर्म दर्ज किया गया तथा वहां का पारा छह डिग्री ,मंडी तथा धर्मशाला का पारा क्रमश: छह डिग्री , मनाली शून्य से कम एक डिग्री ,सोलन शून्य डिग्री , कल्पा शून्य से कम तीन डिग्री , उना शून्य डिग्री , भुंतर शून्य से कम एक डिग्री ,कांगड़ा दो डिग्री , नाहन चार डिग्री रह गया है। मौसम केन्द्र के अनुसार अगले तीन चार दिनों में हिमपात के कोई आसार न होने के कारण लोगों का व्हाइट क्रिसमस पर निराश होना पड़ेगा।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।