शिकोहाबाद / फिरोजाबाद । आधी रात ग्राम नौशहरा में पटाखा गोदाम में हुए ब्लास्ट के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इस ब्लास्ट में पांच लोगों की मौत हुई थी तथा करीब एक दर्जन लोग घायल हुए थे पुलिस तभी से आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। वहीं तहरीर के आधार पर भूरा उर्फ नवी अब्दुल्ला तथा उसके दो पुत्रों ताज तथा राजा पुत्रगण नवी अब्दुल्ला के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था । एसएसपी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद प्रवीण तिवारी के नेतृत्व में अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु 03 पुलिस टीमों का गठन किया गया था । थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम को देर शाम करीब 9 बजे मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि अभियुक्त भूरा उर्फ नवी अब्दुल्ला भूड़ा पुल से रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली नहर की पटरी के किनारे जा रहा है ।
जो कि कहीं भागने की फिराक में हैं । उक्त सूचना का संज्ञान लेकर थाना शिकोहाबाद पुलिस टीमों द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु तत्काल मौके पर पहुँचकर घेराबंदी की गयी तो सामने से आता हुआ एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। जिसको रुकने का इशारा करने पर वो भागने का प्रयास करने लगा तथा भागते हुए पुलिस टीम पर अवैध असलहा से फायर किया । पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायरिंग में अभियुक्त घायल हो गया । घायल की पहचान भूरा उर्फ नवी अब्दुल्ला पुत्र मुख्त्यार नवी निवासी नौशहरा थाना शिकोहाबाद के रुप में हुयी है । पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को हिरासत में लेकर उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसपी देहात अखिलेश भदौरिया ने बताया कि अभियुक्त भूरा उर्फ नवी अब्दुल्ला आतिशबाजी का काम करता हैं जिसके लिये अभियुक्त द्वारा आतिशबाजी के निर्माण हेतु आबादी क्षेत्र से दूर लाइसेंस प्राप्त किया गया था । लेकिन अपने पुत्रों ताज व राजा के साथ मिलकर षड्यन्त्र के तहत आबादी क्षेत्र में किराये का मकान लेकर लाइसेंस की शर्तों के विरुद्ध विस्फोटक पदार्थ का भण्डारण किया, जिससे विस्फोटक पदार्थ में आग लगने से विस्फोट हो गया था ।