फिरोजाबाद/शिकोहाबाद (सच कहूँ न्यूज़)। JS University News: फर्जी डिग्री मामले में जेएस यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति, कुलसचिव पिछले 8 मार्च से जयपुर जेल में बंद है। अब दोनों की फिरोजाबाद न्यायालय ने 48 घंटे की पीसीआर रिमांड दी है। इस रिमांड के मिलने के बाद अब शिकोहाबाद पुलिस दोनों आरोपियों से सख्ती से पूछताछ करेगी। जिसके बाद दोनों मुकदमों में जांच आगे बढ़ सकेगी। जेएस यूनिवर्सिटी के फर्जी डिग्री मामले में जयपुर जेल में बंद कुलाधिपति डॉ. सुकेश यादव एवं रजिस्टार नंदन मिश्रा की सोमवार को फिरोजाबाद न्यायालय में पेशी हुई। यहां सुबह दोनों आरोपियों को लेकर जयपुर पुलिस पहुंची थी। Firozabad News
न्यायालय में पहुंचने के बाद दोनों ही पक्षों के वकीलों में जमकर बहस चली। दोनों पक्षों के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद न्यायालय ने दोनों आरोपियों की 48 घंटे की पुलिस कस्टडी रिमांड को मंजूरी दी है। सीओ प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि अभी तक दोनों आरोपियों की न्यायिक रिमांड मंजूर की गई थी। हमारी टीम दोनों आरोपियों को पीसीआर रिमांड पर लेने के प्रयास कर रही थी। सोमवार को न्यायालय में दोनों पक्षों के वकीलों की सुनवाई के बाद न्यायालय ने दोनों आरोपियों की 48 घंटे की रिमांड मंजूर की है। अब पुलिस टीम दोनों आरोपियों से पूछताछ करके जांच को आगे बढ़ाएगी। Firozabad News
यह भी पढ़ें:– Rashtriya Sammelan: राज्यपाल ने राष्ट्रीय सम्मेलन 2025 का किया शुभारंभ