शैलजा हत्याकांड: निखिल के अलावा उसके दो और रिश्तेदार शक के दायरे में

Sheljah, Massacre, Nikhil, Two, More, Relatives, Suspect

शक के आधार पर पुलिस ने निखिल के चाचा और भाई को किया गिरपफतार

दिल्ली।

दिल्ली में एक आर्मी ऑफिसर की पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार मेजर निखिल हांडा ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। मेजर हांडा ने पूछताज में पुलिस को बताया कि वह शैलजा के प्यार में पागल था और उससे शादी करना चाहत था। लेकिन शैलजा के मना करने पर वह हताश होगया, शैलजा के मना करने पर वह बहुत गुस्से में था जिसके चलते उसने चाकू से गला रेतकर शैलजा की हत्या कर दी। शुरुआत में शैलजा की हत्या दुर्घटना प्रतीत हुई, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आया तो पता चला कि शैलजा की गला रेतकर हत्या की गई थी। वारदात के 24 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी निखिल की गिरफ्तारी के बाद हत्या की पुष्टि भी हो गई। लेकिन अब इस हत्याकांड में निखिल के अलावा उसके दो और रिश्तेदार शक के दायरे में आ गए हैं। पुलिस ने बताया कि सोमवार को निखिल के चाचा और उसके भाई को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या वाकई इस हत्याकांड में निखिल के अलावा उसके चाचा और भाई की भी कोई रोल है

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।