Honesty: शीनम इन्सां बनी ईमानदारी की मिसाल

Hansi News
Honesty: शीनम इन्सां बनी ईमानदारी की मिसाल

Honesty: हांसी (सच कहूँ/मुकेश)। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए साध-संगत ईमानदारी को आज भी जिंदा रखे हुए है। इसी कड़ी में हांसी की मुल्तान कॉलोनी की रहने वाली 85 मैंबर शीनम इन्सां ने गुम हुआ कीमती मोबाईल लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया। बता दें कि शीनम इन्सां को सड़क पर गिरा हुआ एक मोबाईल मिला था। जिसे उन्होंंने मोबाईल के असली मालिक को ढूँढ़कर उसे वापस किया। इस पर मोबाईल मालिक ने शीनम इन्सां का धन्यवाद किया। Hansi News

91 वर्ष की ‘‘मेडल मशीन’’ उम्र को दिखा रही ठेंगा! दिल्ली में जीते स्वर्ण सहित तीन पदक