Shashi Tharoor’s PA Arrested: कांग्रेस के इस बड़े नेता को लगा बड़ा झटका! सोना तस्करी मामले में पीए गिरफ्तार!

Shashi Tharoor
Shashi Tharoor's PA Arrested: कांग्रेस के इस बड़े नेता को लगा बड़ा झटका! सोना तस्करी मामले में पीए गिरफ्तार!

Shashi Tharoor’s PA Arrested: नई दिल्ली (एजेंसी)। कस्टम विभाग (Delhi customs) द्वारा गत दिवस दिल्ली एयरपोर्ट पर सोना तस्कर करने के आरोप में कांग्रेस नेता शशि थरूर के पीए सहित दो लोगों को अरेस्ट करने का समाचार है। कांग्रेस सांसद के पीए की पहचान शिव कुमार प्रसाद के रूप में हुई है। सूत्रों के हवाले से बताया गया कि शिव कुमार प्रसाद दुबई से एक व्यक्ति को लेने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट आए थे। Shashi Tharoor

इस दौरान दोनों लोगों को करीब 500 ग्राम सोना आदान-प्रदान करने की कोशिश में गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की जांच जारी है। सूत्रों के हवाले से बताया गया, ‘‘प्रसाद के पास हवाई अड्डा प्रवेश परमिट कार्ड है, जोकि उन्हें एयरपोर्ट परिसर में प्रवेश की अनुमति देता है। उन्होंने एयरपोर्ट परिसर में प्रवेश किया और यात्री के साथ पकड़े जाने पर उनके पास से एक पैकेट मिला।’’ Shashi Tharoor

How to Link Aadhaar-PAN: आयकर विभाग की गाइड लाइन जारी! ऐसे करें अपने आधार को पैन से लिंक!

इस संबंध में कांग्रेस और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने सोना तस्करी मामले में शशि थरूर के कथित सहयोगी को हिरासत में लिए जाने की भाजपा की आलोचना की है।

भारतीय गठबंधन के सहयोगी – सोने के तस्करों का गठबंधन हैं

मामले को लेकर एक्स पर एक पोस्ट में केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने लिखा, ‘‘पहले सीएम सचिव सोना तस्करी मामले में संलिप्त थे, अब कांग्रेस सांसद के ‘सहयोगी’/पीए को सोना तस्करी के लिए हिरासत में लिया गया। सीपीएम और कांग्रेस – दोनों ही भारतीय गठबंधन के सहयोगी – सोने के तस्करों का गठबंधन हैं।’’ Shashi Tharoor

अपने पीए की सोने की तस्करी मामले में गिरफ्तारी के एक दिन बाद, शशि थरूर ने कहा कि उन्होंने किसी भी कथित गलत काम से खुद को दूर कर लिया है और कहा कि कानून को अपना काम करने देना चाहिए। कांग्रेस सांसद ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर लिखा, ‘‘जब मैं चुनाव प्रचार के लिए धर्मशाला में था, तो मुझे अपने स्टाफ के एक पूर्व सदस्य से जुड़ी एक घटना के बारे में सुनकर झटका लगा, जो हवाई अड्डे की सुविधा सहायता के मामले में मुझे अंशकालिक सेवा प्रदान कर रहा था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वह 72 वर्षीय सेवानिवृत्त व्यक्ति है, जो लगातार डायलिसिस करवा रहा है और उसे अनुकंपा के आधार पर अंशकालिक आधार पर रखा गया था। मैं किसी भी कथित गलत काम का समर्थन नहीं करता और मामले की जांच के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के अधिकारियों के प्रयासों का पूरा समर्थन करता हूं। कानून को अपना काम करना चाहिए।’’ Shashi Tharoor

Narendra Modi: ”देश में आएगा बहुत बड़ा राजनीतिक भूचाल, बिखर जाएंगी परिवारवादी पार्टियां”