कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की चर्चा के बीच मधु सूदन मिस्त्री से मिले शशि थरूर

Budget 2025
रोजगार तलाशने वालों के लिए बजट में कुछ नहीं : शशि थरूर

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की चर्चा के बीच केरल से पार्टी के लोकसभा सदस्य शशि थरूर ने बुधवार को यहां पार्टी के चुनाव प्रभारी मधु सूदन मिस्त्री से मुलाकात की। थरूर के इससे पहले पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात किये जाने की खबरें हैं। खबरों में कहा गया है कि श्री थरूर ने श्रीमती गांधी से कहा कि वह अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ना चाहते हैं, इस पर पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि कोई भी व्यक्ति चुनाव लड़ सकता है और आप भी लड़ना चाहते हैं तो लड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें:– जानिये, राजू श्रीवस्तव के परिवार में कौन-कौन, बच्चों संग देखें फोटो

क्या है मामला

इस बीच थरूर ने आज मिस्त्री से मुलाकात की। मिस्त्री ने इस बारे में पूछने पर बताया कि कांग्रेस के संविधान में व्यवस्था है कि कोई भी व्यक्ति अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड सकता है। थरूर लड़ना चाहते हैं उनका भी स्वागत है। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति उम्मीदवार बन रहा है उसे अपने नामांकन से पहले दस डेलीगेट्स के हस्ताक्षर करवा कर चुनाव अधिकारी के पास जमा कराने हैं।उसके बाद उनके नामांकन की जांच की जाएगी और चुनाव लड़ने वाले नेताओं के नाम की सूची तैयार की जाएगा1 अध्यक्ष पद के लिए 17 अकटूबर को चुनाव होना है और 19 को वोटों की गिनती की जाएगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।