संसद की कार्यवाही को लेकर शशि थरूर का आया बड़ा बयान

New Delhi
New Delhi संसद की कार्यवाही को लेकर शशि थरूर का आया बड़ा बयान

नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि सत्तापक्ष सोची समझी रणनीति से संसद की कार्यवाही बाधित की जा रही है और जो राज्यों का मुद्दा है उसको उठाकर साजिश के तहत सदन को नहीं चलने दिया जा रहा है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि उन्होंने मन बना लिया है कि वे सदन नहीं चलने देना चाहते। बहुत दिन से वे हंगामा करने का कोई न कोई बहाना ढूंढ ही रहे थे।

पार्टी के राज्यसभा सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, ‘मोदी सरकार ने लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को षडयंत्रकारी तरीके से स्थगित किया है ताकि दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के घर पर मिले नोटों के बंडल को लेकर कोई सवाल नहीं कर सके। इस भ्रष्टाचार के अंगारे सत्ताधारी दल के नेताओं तक पहुंचने लगे हैं और यह चिंगारी मोदी सरकार के भ्रष्टाचार की पोल खोल सकती है इसलिए बहुत सोची समझती रणनीति के तहत संसद की कार्यवाही को स्थगित करावाया गया है। उन्होंने कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री तथा कांग्रेस नेता डी के शिवकुमार का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने कभी संविधान बदलने की बात नहीं कही है। उनका यह भी कहना है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गरीबों को मिलने वाले आरक्षण को समाप्त करना चाहती है और जिस तरह के आरोप भाजपा नेता उन पर लगा रहे हैं इसको लेकर वह संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू तथा अन्य के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा,‘यह बहुत ही चौंकाने वाला मामला है। सत्तारूढ़ पार्टी की जिम्मेदारी सदन को चलाने की होती है लेकिन उन्होंने सदन चलाने की बजाय संसद को बाधित करने का विकल्प चुना है। यह बहुत निराशाजनक है। मेरे हिसाब से, उन्होंने जो मुद्दा उठाया है वह भी अप्रासंगिक है क्योंकि यह राज्य का विषय है। इसका संसद से कोई लेना-देना नहीं है। इस आधार पर सदन को बाधित करने का क्या औचित्य है। सही बात यह है कि हम संसद को एक तमाशा बना रहे हैं।