थरूर ने केंद्र सरकार को ‘टुकड़े-टुकड़े’ गिरोह करार दिया

Bail, granted, Shashi Tharoor

तिरुवनंतपुरम (एजेंसी)। कांग्रेस नेता एवं तिरुवनंतपुरम से सांसद डॉ. शशि थरूर ने केंद्र सरकार को ‘टुकड़े-टुकड़’ गिरोह करार देते हुए कहा है कि यह सोचकर आश्चर्य होता है कि ए लोग देश एकता को खंडित करने के लिए काम कर रहे हैं। डॉ. थरूर ने आयुष सचिव वैद्य राजेश कोटेचा की उस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर यह टिप्पणी की , जिसमें उन्होंने (कोटेचा) ने कहा था कि जिन्हें हिंदी नहीं आती है, वे वीडियो कांफ्रेंसिंग से जा सकते हैं। इस वीडियो कांफ्रेंसिंग में देशभर के डॉक्टर शामिल हुए थे। यह वीडियो कांफ्रेंसिंग शनिवार को हुई थी और इसमें शामिल होने वाले तमिलनाडु के प्राकृतिक चिकित्सकों ने आयुष सचिव की टिप्पणी को भेदभावपूर्ण और अपमानजनक करार दिया है।

डॉ. थरूर ने ट्वीट कर कहा, ‘यह असाधारण बात है कि भारत सरकार का सचिव तमिलों को एक वेबिनार छोड़ने के लिए कहता है। वह कहता है कि यदि वे उसकी हिंदी नहीं समझ सकते हैं, तो वेबिनार छोड़कर जा सकते हैं। यदि सरकार के पास कोई शालीनता है तो उन्हें (कोटेचा) तमिल सिविल सर्वेंट द्वारा बदल दिया जाना चाहिए। क्या ‘टुकड़े-टुकडे’ गिरोह अब सत्ता में है, जिसने देश की एकता को नष्ट करने की ठानी है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।